अयोध्या, 15 मई . ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और देश के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार से सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने किनारा कर लिया. एक सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि देश में और भी मुद्दे हैं, उन पर चर्चा होनी चाहिए.
दरअसल, भारत-पाक के सीजफायर के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया था. उन्होंने अपने संबोधन में आतंकवाद पर भारतीय सेनाओं के पराक्रम को सलाम किया और पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आतंकवाद और वार्ता साथ-साथ नहीं हो सकती. दूसरी ओर, भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम में मध्यस्थता के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को लेकर कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी के मामले में सपा सांसद ने कहा कि जिस तरह से सैन्य अधिकारी पर टिप्पणी की गई, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है. यह अपमान सिर्फ कर्नल तक ही सीमित नहीं है, यह हमारी सेना का अपमान भी है. हमारी सेना का लोहा दुनिया मानती है. उच्च न्यायालय ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और निर्देश दिया कि ऐसे मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की जाए. यह घटिया बयान है. ऐसे मंत्रियों को तत्काल प्रभाव से मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें. भाजपा से मांग है कि मंत्री को पार्टी से छह साल के लिए बाहर निकाले.
उन्होंने कहा कि जब भारतीय सेना का इतिहास लिखा जाएगा तो कर्नल सोफिया कुरैशी का इतिहास भी सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा.
उल्लेखनीय है कि इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक मिनट 13 सेकंड का वीडियो जारी कर कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी है. एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, “मैं, विजय शाह, हाल ही में दिए अपने बयान से जो हर समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, उसके लिए दिल से न केवल शर्मिंदा हूं, दुखी हूं, बल्कि माफी मांगता हूं. हमारे देश की बहन सोफिया कुरैशी ने राष्ट्र धर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर काम किया है, वह हमारी सगी बहन से भी अधिक सम्मानित हैं.”
–
डीकेएम/एकेजे
You may also like
Nuclear Engineer Course Salary: क्या 'परमाणु बम' बनाने की भी पढ़ाई होती है? क्या होता है न्यूक्लियर इंजीनियरिंग कोर्स
सूर्य का कर्क राशि में परिवर्तन इन 6 राशियों का आएगा हर तरफ से पैसा, भर जाएँगी तिजोरिया
शामली में रेत खनन विवाद में गोलीबारी, चार लोग घायल
Viet and Nam: A Poignant Exploration of Queer Love Amidst Tradition
OTT पर 5 भारतीय फिल्में जो वैश्विक पहचान प्राप्त कर चुकी हैं