बीजिंग, 15 अक्टूबर . वैश्विक महिला शिखर सम्मेलन पेइचिंग में आयोजित हुआ. चीन महिला विकास और सहयोग को बेल्ट एंड रोड के समान निर्माण और दक्षिण-दक्षिण सहयोग के ढांचे में एकीकृत करता है, ताकि एक साथ महिलाओं का अनवरत विकास बढ़ सके.
चीनी President शी चिनफिंग ने उद्घाटन समारोह में भाषण दिया और महिलाओं का व्यापक विकास बढ़ाने के लिए चार सुझाव पेश किए.
शी चिनफिंग का भाषण सुनने के बाद श्रीलंका की Prime Minister हरिणी अमरसूर्या ने वैश्विक महिला विकास में चीन के योगदान की प्रशंसा की और कहा कि चीन का वचन और कार्य बड़े देश की जिम्मेदारी को प्रदर्शित करते हैं.
हरिणी अमरसूर्या ने कहा कि शी चिनफिंग ने अपने भाषण में लैंगिक समानता बढ़ाने पर दृढ़ निश्चय दिखाया. इससे दुनिया को स्पष्ट और दृढ़ संकेत दिया गया.
शी चिनफिंग ने चार सुझाव भी पेश किए और वचन दिया कि चीन इन सुझावों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगा. यह बहुत महत्वपूर्ण है, विशेषकर यूएन महिला जैसे संगठनों के लिए.
हरिणी अमरसूर्या ने कहा कि चीन सक्रियता से नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालता है और लैंगिक समानता बढ़ाने का वचन देता है. यह बहुत अहम है. इस समय में शिखर सम्मेलन के आयोजन का बहुत महत्व है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
बिहार चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 48 उम्मीदवारों की पहली सूची, प्रदेशाध्यक्ष राजेश राम और शकील अहमद खान प्रमुख नाम
राघोपुर: 'चाहे गंगाजी में डूब जाएंगे, लेकिन वोट तो ...' लालू परिवार के गढ़ में क्या लग पाएगी सेंध
रूस ने Su-57 फाइटर पर दिया बड़ा ऑफर, पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ जेट को भारत में बनाने को तैयार, AMCA प्रोग्राम का समर्थन
गेविन लार्सन दोबारा बने न्यूजीलैंड के चयन प्रबंधक
क्या है दरबार मूव परंपरा? जिसे जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने फिर किया बहाल