समस्तीपुर, 6 अप्रैल . देश भर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार के समस्तीपुर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पार्टी के इतिहास और उसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.
नित्यानंद राय ने भाजपा की यात्रा को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पार्टी न केवल भारत, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले भारतीय जनसंघ के रूप में अस्तित्व में आई थी. साल 1980 में भाजपा का गठन हुआ और इसके पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई बने. जनसंघ से लेकर भाजपा तक का यह सफर पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं के परिश्रम का परिणाम है. यही कारण है कि आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है.
उन्होंने कहा कि जब कोई संगठन अपने कर्तव्यों को निभाते हुए, कार्यकर्ताओं को साथ लेकर अपनी निष्ठा से पार्टी को विश्व में सबसे श्रेष्ठ बनाने का संकल्प लेता है, तो उसका परिणाम सकारात्मक रूप से सामने आता है. भारतीय जनता पार्टी के गठन के समय अमित शाह जैसे नेता भी पार्टी के साथ थे, जो बाद में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने और पार्टी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका को विशेष रूप से सराहा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है. उनका नेतृत्व विश्व भर में सबसे लोकप्रिय है और आज पूरी दुनिया में उनका डंका बज रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता जुड़ी है, और इसने भाजपा को देश की जनता की पार्टी बना दिया है. यही कारण है कि भाजपा ने लगातार तीन बार सरकार बनाई है.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नित्यानंद राय ने विश्वास व्यक्त किया और कहा कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी. महागठबंधन इस चुनाव में पूरी तरह से हारने वाला है. एनडीए को भारी बहुमत मिलने जा रहा है.
–
पीएसके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
हरियाणा की अनोखी मजार: जहां चढ़ती हैं घड़ियां
कुंडली मे है ग्रहण, तो इस टोटके से करे दूर, खुशियों की होगी बहार ⁃⁃
राम जन्मोत्सव : अयोध्या में दिखा सुरक्षा और उत्सव का अनूठा संगम
सनातन संस्कृति, सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना का जीवंत केंद्र है चित्रकूट : मुख्यमंत्री डॉ यादव
अजीत कुमार की नई फिल्म 'गुड बैड अग्ली' का ट्रेलर रिलीज, जानें खास बातें