पटना/नई दिल्ली, 23 अगस्त (Udaipur Kiran News). Biharवासियों को रेलवे की ओर से जल्द ही एक और बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. देश की पहली सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत स्लीपर ट्रेन संभवतः दिल्ली से पटना के बीच चलाई जा सकती है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस नई ट्रेन को प्रीमियम कैटरिंग, बेहतर आरामदायक स्लीपर कोच और 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार के लिए डिजाइन किया गया है.
सूत्रों के अनुसार, अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं. रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है और इसे दिल्ली के शकूरबस्ती शेड (ट्रेन सेट डिपो) में खड़ा कर दिया गया है.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की विशेषताएं:-
अधिकतम रफ्तार: 160 किमी/घंटा
-
आधुनिक और प्रीमियम स्लीपर कोच
-
डायनमिक फेयर सिस्टम लागू होगा
-
राजधानी एक्सप्रेस से 10–15% अधिक किराया संभव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अगले सप्ताह मीडिया को ट्रेन की सुविधाओं व किराया संरचना को लेकर विस्तृत जानकारी देंगे. हालांकि, अभी तक इसके किराये और मार्ग को लेकर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन Bihar विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इसे दिल्ली-पटना रूट पर संचालित किए जाने की संभावना है.
दिवाली और छठ पर Bihar को मिलेगा रेल तोहफावार्ता की रिपोर्ट के अनुसार, Bihar के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दीपावली और महापर्व छठ के अवसर पर राज्य के लिए रेलवे की विशेष सौगात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है.
चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह पर रेलवे ने Bihar के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 12,000 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है.
रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि हर वर्ष छठ और दिवाली के दौरान Bihar लौटने वाले प्रवासी यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए इस बार दो महीने तक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसके साथ ही रेलवे ने एक राउंड ट्रिप पैकेज योजना भी शुरू की है, जिसमें आने-जाने का टिकट एक साथ लेने पर वापसी टिकट पर 20% की छूट दी जाएगी.
यह योजना 13 अक्टूबर से 01 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी और सभी ट्रेनों एवं सभी क्लासों में उपलब्ध रहेगी.
Bihar के यात्रियों के लिए यह घोषणा दीपावली और छठ पर्व से पहले एक बड़ी राहत साबित होगी.
You may also like
तेज रफ्तार ट्रक ने वाहनों को मारी टक्कर, युवक की मौत व चार घायल
कार से कर रहा था से चरस की तस्करी, गिरफ्तार, कार जब्त
अमेठी: नाग-नागिन के जोड़े ने चाची-भतीजी काे काटा, मौत
6 चौके 8 छक्के और 118 रन! Cameron Green ने रचा इतिहास, Australia के लिए 47 बॉल में ठोकी ODI की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी
ॐ उच्चारण आत्मा का वो चमत्कारी संगीत है जो कैंसर हृदय रोगˈ रक्त चाप और मानसिक तनाव को हमेशा के लिए जड़ से मिटा देगा जरूर पढ़े