बूंदी, 19 अप्रैल . ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शासित पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल ने शनिवार को देशव्यापी प्रदर्शन किया. राजस्थान के बूंदी में भी प्रदर्शन का असर देखने को मिला. बूंदी वीएचपी के सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की और मांग नहीं मानने पर प्रदर्शन और तेज करने की चेतावनी दी.
विश्व हिंदू परिषद बूंदी के सदस्य पीतांबर शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर जिस तरीके से अत्याचार किया जा रहा है. लोगों को मारा-काटा जा रहा है, हिंदुओं की दुकानों को चिन्हित करके जलाया जा रहा है. इसके विरोध में देशभर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की तरफ से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दे रहे हैं.”
अपनी मांग के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “समस्त हिंदू समाज, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की मांग है कि जल्द से जल्द पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू हो. वहां पर जिस तरीके से हिंदू समाज के लोगों का पलायन हो रहा है, उसे रोका जाए. हमारी मांग पूरी नहीं होगी, तो संगठन के शीर्ष नेतृत्व से जो आदेश आएगा, उसके अनुसार रणनीति बनाई जाएगी.”
बंगाल में हुई हिंसा का विरोध जताते हुए उन्होंने कहा, “संसद से जब कोई विधेयक पास होता है, तो वो सर्वसम्मति से होता है. पिछली सरकारों में भी कई विधेयक पास हुए, लेकिन कभी भी ऐसा विरोध देखने को नहीं मिला. वक्फ अधिनियम को लेकर मुस्लिम समाज को गलत तरीके से भड़काया जा रहा है.”
प्रदर्शन में शामिल सुरेश जाट ने बताया, “पश्चिम बंगाल में ममता सरकार द्वारा सनातन को मानने वाले हिंदुओं पर जो अत्याचार किया जा रहा है, उसके विरोध में हम प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी मांग है कि वहां पर राष्ट्रपति शासन लगे. जिन्होंने भी अत्याचार किया है, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. मांग पूरी नहीं पर हम अपना आंदोलन और जोर-शोर से पूरे बढ़ाएंगे.”
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
WATCH: आवेश खान की इस बॉल ने बदल दिया पूरा मैच, देखिए कैसे उड़ाए जायसवाल के स्टंप
किस्मत बदलने से पहले सपने में दिखती है ये 3 चीजें. फिर धनवान बनने से नहीं रोक सकता कोई ∘∘
Will GST Be Imposed on UPI Transactions Above ₹2000? Government Issues Official Clarification
खड़गे के बिहार दौरे को आरजेडी प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी ने बताया 'चुनावी रणनीति'
ये संकेत दिखें तो तुरंत समझ जाएं, घर में है वास्तुदोष. तुरन्त प्रभाव से करें ये उपाय ∘∘