New Delhi, 1 अक्टूबर . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित India मंडपम में Wednesday को सक्षम फाउंडेशन द्वारा संपूर्ण रामायण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ की गई.
कार्यक्रम में पहुंची दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने कहा कि रामायण हमारे जीवन का शाश्वत दर्पण है. यह हमें सिखाती है कि संकटों में साहस, विपरीत परिस्थितियों में धैर्य और अन्याय के सामने धर्म पर अडिग रहना ही सच्चा जीवन पथ है.
दिल्ली की Chief Minister ने आगे कहा कि आज India मंडपम में सक्षम फाउंडेशन द्वारा आयोजित संपूर्ण रामायण कार्यक्रम में इस अमर परंपरा की दिव्यता का अनुभव किया और प्रभु श्रीराम के प्रति युवा पीढ़ी की गहन आस्था और असीम प्रेम की साक्षी बनी. इस अवसर पर सांसद बांसुरी स्वराज की उपस्थिति रही.
रेखा गुप्ता ने कहा कि रामलीला को दर्शकदीर्घा में बैठे सभी लोग सिर्फ मनोरंजन के लिए ना देखें. इससे जीवन की उपलब्धि भी लें. खासतौर पर उन्होंने India के जेन-जी को यह संदेश दिया कि वे रामायण से कितना कुछ सीख सकते हैं.
रेखा गुप्ता ने कहा, “आज पूरा India राममय हो गया है. नवरात्रि के दिनों में प्रभु राम का गुणगान होता है. हर गली-मोहल्ले में प्रभु राम के गीत और प्रभु राम की लीला का मंचन होता है. ऐसे में संपूर्ण रामायण के माध्यम से नए तरीके से आज की जनरेशन में राम चरित्र को दिखाना अपने आप में अनूठा प्रयास है.”
उन्होंने कहा कि जेन-जी ही अब अपने नए विजन और नए इनोवेशन के साथ India को आगे लेकर जाने वाली है. ऐसे में श्री राम के चरित्र को समाज तक पहुंचाना एक बहुत बड़ा काम है.
–
मोहित/डीएससी
You may also like
IND vs WI: जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ तीन विकेट नहीं झटके, महान कपिल देव से लेकर शमी तक को पछाड़ दिया
SM Trends: 2 अक्टूबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
जयपुर में फुलेरा थानाधिकारी और दलाल 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
ना अंडरवियर… ना सलवार… सिर्फ फटा` हुआ` सूट पहनकर सड़क पर निकली यह एक्ट्रेस देखकर आप भी हो जाएंगे शर्मसार
जामुन, गाजर और आम आपकी आंखों को रखेंगे हेल्दी, जानिए कैसे