Bhopal 7 अगस्त . मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्टांप ड्यूटी में की गई बढ़ोतरी का कांग्रेस ने विरोध किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र उर्फ जीतू पटवारी ने कहा है कि State government ने अपना राजकोषीय घाटा पूरा करने के लिए आमजन की जेब काटी है.
State government ने सरकारी कामकाज कराने में लगने वाली फीस, पंजीयन और स्टांप ड्यूटी में बड़ी वृद्धि की है. इसी का कांग्रेस ने विरोध किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने Chief Minister मोहन यादव को लिखे गए पत्र में कहा कि विधानसभा में पारित कुछ विधेयकों के माध्यम से आपने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि State government आम जनता के हितों से नहीं, बल्कि राजकोषीय घाटे की भरपाई आम जनता की जेब काटकर करने में जुटी है.
उन्होंने आगे कहा कि राज्य में शपथ पत्र, प्रॉपर्टी एग्रीमेंट, सहमति पत्र, पावर ऑफ अटॉर्नी, लाइसेंस नवीनीकरण, रजिस्ट्रियों में सुधार जैसे जरूरी दस्तावेजों पर स्टाम्प शुल्क 100 प्रतिशत से लेकर 500 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है.यह वृद्धि सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी नहीं है, यह उस आम आदमी की कमर तोड़ने की नीति है, जो पहले से ही महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की चक्की में पिस रहा है. State government पर पहले से ही साढ़े चार लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है और हर महीने नए कर्ज लेकर आप प्रदेश की आने वाली पीढ़ियों को भी ऋण के बोझ में धकेल रहे हैं.
उन्होंने दावा किया कि राज्य में फिजूल खर्ची बढ़ रही है. बोले, सरकारी योजनाओं की लागत 50 प्रतिशत कमीशन की भेंट चढ़ चुकी है. सरकार की हवाई यात्राएं, बंगले, गाड़ियां और प्रचार पर फिजूलखर्ची थमने का नाम नहीं ले रही है. परिणामस्वरूप, लूट के इस जंगलराज की भरपाई अब जनता से की जा रही है. आमजन की समस्याओं का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने कहा है कि यह सिर्फ एक पत्र नहीं, बल्कि जनता की पीड़ा और आक्रोश की आवाज़ है.
–
एसएनपी/केआर
The post मध्य प्रदेश सरकार ने फिर आम आदमी की जेब काटी-जीतू पटवारी appeared first on indias news.
You may also like
दुनिया में पैर पसार रहा ये देसी इलेक्ट्रिक स्कूटर, भारत से बाहर लॉन्च हुआ दूसरा मॉडल
2 दिन में मस्से गायब! बवासीर के इस देसी इलाज ने कर दिखाया वो जो सर्जरी भी न कर पाई
डीपीएल 2025: आयुष के शतक पर फिरा पानी, पुरानी दिल्ली ने लॉयन्स को हराया
'जॉली एलएलबी 3′ की पहली झलक आई सामने, अक्षय कुमार और जज त्रिपाठी की दिखी मस्ती
राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों ने अमेरिका-भारत के रिश्ते में बढ़ाया तनाव, रिपोर्ट में दावा