बीजिंग, 26 सितंबर . चीनी Prime Minister ली छ्यांग ने स्थानीय समयानुसार 25 सितंबर को न्यूयार्क में साइप्रस के President निकोस क्रिस्टोडोलिडेस से मुलाकात की.
ली छ्यांग ने कहा कि चीन और साइप्रस की मित्रता का लंबा इतिहास है. चीन साइप्रस के साथ परंपरागत मित्रता का प्रचार कर उच्च स्तरीय आदान-प्रदान मजबूत करने और पारस्परिक सम्मान व विश्वास, खुलेपन व सहयोग पर कायम रहकर द्विपक्षीय संबंधों को निरंतर नयी मंजिल पर बढ़ाने को तैयार है.
दोनों पक्षों को विकास रणनीति को जोड़कर व्यापार, जहाजरानी, स्वच्छ ऊर्जा और संस्कृति के सहयोग को बढ़ाना चाहिए. चीन साइप्रस के साथ बहुपक्षीय समन्वय मजबूत करना चाहता है और साइप्रस का सक्रियता से वैश्विक शासन पहल में भाग लेने का स्वागत करता है.
क्रिस्टोडोलिडेस ने कहा कि साइप्रस एक चीन नीति का पालन करता है और चीन के साथ उच्च स्तरीय आवाजाही मजबूत करने, विभिन्न क्षेत्रों का आदान-प्रदान व सहयोग गहराने और बहुपक्षीय समन्वय मजबूत करने की प्रतीक्षा करता है. साइप्रस ईयू और चीन के बीच वार्ता व सहयोग बढ़ाने को तैयार है.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
डीएससी
You may also like
मजेदार जोक्स: तुम मुझे कितना मिस करते हो?
Pregnancy Tips- प्रेगनेंसी का पहला महीना हैं, तो डाइट शामिल करें ये चीजें
Skin Care Tips- चेहरे पर आइश क्यूब लगाने से मिलते हैं कई स्कीन फायदे, जानिए इनके बारे में
विडियो में जाने कैसे राजस्थान का जयगढ़ फोर्ट बना फिल्म निर्माताओं की पसंदीदा शूटिंग लोकेशन ? देखे यहाँ के मनोरम दृश्य
दुबई में HDFC बैंक को बड़ा झटका! DFSA ने नए ग्राहकों के ऑनबोर्डिंग पर लगाई रोक; जानें क्या है पूरा मामला