Bhopal , 2 अक्टूबर . भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के Bhopal केंद्र की तरफ से जारी ताजा मौसम बुलेटिन के अनुसार, मध्य भारत, विशेष रूप से Madhya Pradesh और छत्तीसगढ़ में वर्तमान में हल्की बारिश हो रही है, तथा कुछ जिलों में छिटपुट बारिश दर्ज की गई है.
उत्तर-पश्चिम India के कुछ हिस्सों में मानसून कमजोर पड़ रहा है, लेकिन मध्य India में छिटपुट बारिश की स्थिति बनी हुई है. Madhya Pradesh में कुछ जगहों पर, खासकर पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में, हल्की से मध्यम बारिश हुई.
छत्तीसगढ़ में भी ऐसी ही स्थिति देखी गई, जहां कुछ इलाकों में बादलों के साथ हल्की बारिश हुई. इस बीच भारी बारिश की कोई सूचना नहीं है. इस अवधि के लिए कुल वर्षा का स्तर मौसमी औसत से कम बना हुआ है. दोनों राज्यों में दिन का तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जबकि रात के तापमान में थोड़ी गिरावट आनी शुरू हो गई है.
यहां रात का तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार नरसिंहपुर, पांढुर्ना, पेंच, छिंदवाड़ा, पन्ना, अनूपपुर, अमरकंटक में मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
इसके साथ ही मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, रतनगढ़, निवाड़ी, ओरछा, छतरपुर, खजुराहो, दमोह, रायसेन, सतना, चित्रकूट, मैहर, शहडोल, बालाघाट, सिवनी में भी गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि मानसून में बदलाव हो रहा है और आने वाले दिनों में आसमान साफ और शुष्क मौसम की उम्मीद की जा सकती है.
अधिकारियों ने नागरिकों को आधिकारिक मौसम विभाग चैनलों के माध्यम से अपडेट रहने की सलाह दी है.
–
मोहित/एबीएम
You may also like
17 करोड़ मुसलमानों के योगदान को नकारना गलत, असदुद्दीन ओवैसी बोले - 'आई लव मोदी' तो कह सकते हैं 'आई लव मोहम्मद' क्यों नहीं?'
सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में पत्नी की याचिका
बूढ़े हो गए लेकिन अभी भी नहीं` मिली दुल्हन घर में कुंवारे बैठे हैं ये एक्टर्स जाने क्यों नहीं हो रही शादी
मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी आकाश राजपूत और महिपाल गिरफ्तार
10 ऐसी सब्जियाँ जो किसी दवाईयों` से` कम नही, इनके सेवन से दूर रहेंगे बड़े-बड़े रोग, जरूर पढ़े और शेयर करे