इस्लामाबाद, 12 नवंबर . Pakistan के इस्लामाबाद कोर्ट परिसर में हुए धमाके के बाद रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान को खुली धमकी दी है. उन्होंने अफगानिस्तान में आतंकवादियों को शरण देने के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई की धमकी दी.
Pakistanी मीडिया के अनुसार रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि Pakistan आतंकवाद की बढ़ती लहर को नजरअंदाज नहीं करेगा और अगर अफगानिस्तान में आतंकवादी पनाहगाहों की स्थिति बिगड़ती है तो वह निर्णायक जवाब देगा.
Pakistanी मंत्री ने कहा, “अफगान तालिबान की निंदा और खेद के शब्द केवल बयानों तक ही सीमित हैं, उनमें ईमानदारी नहीं दिखती. अफगानिस्तान की धरती से सक्रिय आतंकवादी Pakistan को निशाना बनाना जारी रखे हुए हैं. हाल के अधिकांश हमले अफगान नागरिकों द्वारा किए गए हैं.”
हाल ही में कैडेट कॉलेज वाना में हुए हमले का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि Pakistanी सेना ने एक सफल अभियान चलाया और अल्लाह की रहम से सभी कैडेटों की जान बचाई.
इससे पहले Pakistanी रक्षा मंत्री ने धमाके को एक वेकअप कॉल बताया था. उन्होंने कहा, “हम युद्ध की स्थिति में हैं. जो कोई भी यह सोचता है कि Pakistanी सेना यह युद्ध अफगान-Pakistan सीमा क्षेत्र और बलूचिस्तान के दूरदराज के इलाकों में लड़ रही है, उन्हें बताना चाहूंगा कि आज इस्लामाबाद जिला अदालत में हुआ यह आत्मघाती हमला एक वेकअप कॉल है.”
उन्होंने यह भी कहा कि इस माहौल में काबुल के शासकों के साथ सफल बातचीत की ज्यादा उम्मीद रखना बेकार होगा. Pakistan के इस्लामाबाद कोर्ट परिसर में हुए आत्मघाती हमले में 12 लोगों की मौत हो गई और 36 घायल हो गए.
इससे पहले Pakistanी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, “हम जंग की हालत में हैं. हमला अफगान सीमा या बलूचिस्तान में नहीं, बल्कि इस्लामाबाद में हो रहा है. तालिबानी शासक Pakistan में आतंकवाद को रोक सकते हैं, लेकिन इस्लामाबाद तक यह जंग लाना काबुल की तरफ से एक संदेश है.”
–
केके/वीसी
You may also like

धर्मेंद्र से मिलने उनके घर पहुंचे अमिताभ बच्चन, 83 की उम्र में गाड़ी चलाते देख फैंस हैरान, संयम की भी हो रही तारीफ

चीन ने साने ताकाइची की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी

सस्पेंशन के बाद विधानसभा लौटने की तैयारी में पार्थ चटर्जी, बैठने की जगह को लेकर शुरू हुई चर्चा

दिल्ली विस्फोट मामले की जांच कर रही सुरक्षा एजेंसी, जल्द आएगी रिपोर्ट: अरूण साव

पाकिस्तान जिंदाबाद, बम ब्लास्ट और IS…महानगरी एक्सप्रेस में ऐसा क्या मिला, जो मच गया हड़कंप!




