वॉशिंगटन, 20 जुलाई . अमेरिका ने मेक्सिको पर द्विपक्षीय विमानन समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उसकी उड़ानों पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की है. अमेरिकी परिवहन विभाग ने कहा कि मेक्सिको 2022 से अमेरिका-मेक्सिको एयर ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट (2015) का पालन नहीं कर रहा है.
विभाग के मुताबिक, मेक्सिको सरकार ने अचानक स्लॉट रद्द कर दिए और अमेरिकी मालवाहक विमानों को राजधानी के मुख्य हवाई अड्डे बेनिटो जुआरेज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हटाकर नए हवाई अड्डे पर ले जाने के लिए मजबूर किया. मेक्सिको के तत्कालीन राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रादोर ने इसे भीड़भाड़ और 2026 फीफा वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर जरूरी बताया था.
अमेरिकी परिवहन सचिव सीन पी. डफी ने तीन “अमेरिका फर्स्ट” उपायों की घोषणा की. इसके तहत कहा गया कि सभी मेक्सिकन एयरलाइनों को अमेरिका में अपनी उड़ानों का शेड्यूल परिवहन विभाग के पास दाखिल करना होगा. कोई भी बड़ा यात्री या मालवाहक चार्टर विमान अमेरिका से आने-जाने से पहले विभाग की अनुमति लेनी होगी. साथ ही, डेल्टा एयरलाइंस और एरोमैक्सिको की साझेदारी से एंटीट्रस्ट छूट वापस ली जा सकती है.
डेल्टा और एरोमैक्सिको ने 2016 में साझेदारी की थी और वे इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. कंपनियों ने तर्क दिया है कि सरकार की कार्रवाई की सजा उन्हें नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि इससे दो दर्जन रूट प्रभावित होंगे और करीब 800 मिलियन डॉलर की उपभोक्ता बचत पर असर पड़ेगा.
विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि मेक्सिको ने सुधारात्मक कदम नहीं उठाए, तो उसकी उड़ानों को मंजूरी देने से इंकार किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि मेक्सिको वर्षों से अमेरिकी पर्यटकों का शीर्ष अंतरराष्ट्रीय गंतव्य रहा है. 2024 में वहां 4.5 करोड़ से अधिक विदेशी पर्यटक पहुंचे.
–
डीएससी
The post अमेरिका ने मेक्सिकन उड़ानों पर लगाए नए प्रतिबंध, द्विपक्षीय समझौते के उल्लंघन का आरोप appeared first on indias news.
You may also like
ट्रैविस केल्स की सोलो ड्राइव और टेलर स्विफ्ट का पारिवारिक समर्थन
मीरपुर में पाकिस्तान की बैटिंग ध्वस्त, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में 110 रन पर सिमटकर बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड
पूर्व राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी घोड़े से गिरकर घायल
जन्मदिन विशेष : भारतीय क्रिकेट टीम का सलामी बल्लेबाज, जिसने राजनीति में भी खेली उम्दा पारी
बीएमसी चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे तो असर पड़ेगा : हुसैन दलवई