New Delhi, 22 अगस्त . रेलवे और एमसीडी इस साल भी मच्छरों के खिलाफ संयुक्त अभियान चला रहा है. इसके अंतर्गत एक खास ट्रेन को दिल्ली एनसीआर में चलाया जा रहा है, जिससे रेलवे ट्रैक के किनारे मच्छरों को पनपने से रोकने में मदद मिलेगी. दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने Friday को इसकी जानकारी दी.
दिल्ली मेयर राजा इकबाल सिंह ने को बताया, “मच्छरों के लिए रेलवे और एमसीडी की पहल पर ये काम हो रहा है. हम हर साल इस काम को करते हैं. दरअसल, ट्रैक के दोनों साइड कई बार पानी जमा होने के कारण मच्छर पैदा हो जाते हैं और मैनुअली उन्हें साफ करना नामुमकिन सा होता है. इसलिए एक खास ट्रेन जिसमें तीन ट्रैक लगे हुए हैं, जिसमें एंटी लार्वा मेडिसिन रखी हुई है, उसका छिड़काव किया जा रहा है. ये ट्रेन दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग स्टेशन पर जाएगी और वहां पर दवाई का छिड़काव करेगी.”
आवारा कुत्तों को लेकर Supreme court के फैसले में हुए संशोधन का मेयर राजा इकबाल सिंह ने स्वागत किया. उन्होंने कहा, “स्ट्रीट डॉग को लेकर Supreme court के फैसले का सबसे पहले मैं वेलकम करता हूं. Supreme court का फैसला बहुत ही सराहनीय है. पहले से ही एमसीडी इस पर काम कर रही है. जितने भी ये स्ट्रीट डॉग हैं, उनको वैक्सीनेट करके हम छोड़ देते हैं. बाकी जो एग्रेसिव डॉग्स हैं, उनको लेकर दिल्ली की जनता की भी यह डिमांड थी कि उन्हें अपने पास रखकर ट्रीट किया जाए. डॉग लवर भी यही चाहते थे. Supreme court ने बहुत अच्छा फैसला किया है, जिसका हम स्वागत करते हैं. एक पॉइंट फिक्स हो जाएगा, जहां पर सारे डॉग्स आएंगे. इसके अलावा जगह-जगह जो गंदगी फैलती है, डॉग लवर की जो लड़ाई होती है, वो नहीं होगी.”
बता दें कि Supreme court ने दिल्ली एनसीआर में आवारा कुत्तों के मामले में अपना अंतरिम फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने अपने पिछले आदेश में संशोधन करते हुए वैक्सीनेशन के बाद कुत्तों को उनके मूल इलाकों में छोड़ने का आदेश दिया है. हालांकि, रेबीज पीड़ित या आक्रामक कुत्तों को छोड़ने की अनुमति नहीं होगी. कोर्ट का यह फैसला अब पूरे देश में लागू होगा.
–
एससीएच/केआर
You may also like
घर से लाखों रुपये कीमत के सोने के सिक्के और नकदी चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार
सरिया चोरी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार
'एप्को' का 'ग्रीन गणेश' अभियानः चार दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
पेयजल व्यवस्था और सीवेज लाइन के कार्य दिसम्बर तक पूर्ण करें : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
एक देश एक चुनाव वर्तमान समय की सबसे बड़ी मांग और चुनौती : उप मुख्यमंत्री शुक्ल