अमृतसर, 4 नवंबर . अमृतसर से सिख तीर्थयात्रियों का एक जत्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के बैनर तले Tuesday को Pakistan के लिए रवाना हुआ. वे गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पवित्र उत्सव में हिस्सा लेंगे. जत्था Pakistan के ननकाना साहिब और अन्य ऐतिहासिक गुरुद्वारों में धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होगा.
इस अवसर पर अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह जत्थे के साथ गए. उन्होंने यात्रा की सफलता और आध्यात्मिक लाभ के लिए प्रार्थना की.
रवानगी से पहले अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि Government ने श्रद्धालुओं को वीजा तो जारी कर दिया, लेकिन करतारपुर साहिब का लंगर अभी पूरी तरह खुला नहीं है. करतारपुर कॉरिडोर सिर्फ तीर्थयात्रा का रास्ता नहीं, बल्कि ‘दिलों को जोड़ने वाला माध्यम’ भी है.
उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात पर विश्वास है कि Government जल्द ही कॉरिडोर को पूरी तरह खोलने की लंबित मांग पूरी करेगी. गुरुनानक देव जी ने अपने जीवन के आखिरी समय करतारपुर साहिब में बिताए थे. यह जगह सिख समुदाय के लिए बहुत बड़ा आध्यात्मिक महत्व रखती है.
उन्होंने कहा, “हर सिख की बस यही इच्छा होती है कि वे बिना किसी रुकावट के इस पवित्र स्थल में माथा टेकने के लिए जरूर जाएं.”
उन्होंने सुझाव दिया कि भविष्य में श्रद्धालुओं को पासपोर्ट की बजाय आधार-आधारित पहचान के जरिए प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए.
गुरु नानक के प्रकाश पर्व पर आध्यात्मिक संदेश देते हुए जत्थेदार ने संगत को गुरुजी के तीन स्वर्णिम सिद्धांत याद दिलाए, किरत करो (ईमानदारी से कमाओ), नाम जपो (भगवान का नाम जपो), और वंड छको (दूसरों के साथ बांटो).
उन्होंने कहा, “ये शिक्षाएं गुरु के लंगर की बुनियाद हैं, जो आज भी समाज में समानता, सेवा और एकता की प्रेरणा देती हैं.”
उन्होंने विश्व शांति, सद्भाव और सिख कैदियों की जल्द रिहाई के लिए प्रार्थना की.
एक श्रद्धालु ने कहा, “मैं Pakistan पहली बार जा रहा हूं. इस पवित्र यात्रा में शामिल होना सपने जैसा लग रहा है. मैं बहुत खुश हूं.”
–
एनएस/एबीएम
You may also like

26 सालˈ के युवक के पेट से निकले 39 सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े पेट में दर्द के बाद लाया गया था अस्पताल﹒

मुनीर सत्ता के लिए कुछ भी करने को तैयार... इमरान खान का पाकिस्तान आर्मी चीफ पर बड़ा हमला, बताया मानसिक रूप से अस्थिर

आज का मौसम 6 नवंबर 2025: हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी... तो कई राज्यों में झमाझम बारिश, जान लीजिए यूपी-दिल्ली का हाल

कनाडा में कितने लोग पाएंगे PR? जानें विदेशी वर्कर्स के परमानेंट रेजिडेंट बनने की संख्या, सरकार ने बताया

मात्र 1ˈ दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे﹒




