Ahmedabad, 23 जुलाई . उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के बढ़ते मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने Wednesday को अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे इन मुद्दों पर नहीं बोलते और देश से पहले अपने वोट बैंक को देखते हैं.
भाजपा प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने से कहा, “जिस प्रकार की गतिविधियां हो रही हैं, वो देश के लिए बहुत खतरनाक हैं. फर्जी वोटर की बात हो या धर्मांतरण की, दोनों ही देश के लिए खतरनाक हैं. क्या किसी ने कभी भी किसी ‘इंडी’ गठबंधन नेता का इस मुद्दे पर कोई बयान सुना है? वे देश की एजेंसियों पर सवाल उठाते हैं. उन्होंने केवल तुष्टिकरण की राजनीति की.”
उन्होंने कहा कि ‘देश से पहले खुद का वोट’ की मानसिकता बहुत ही खतरनाक है. अगर विपक्ष ऐसी गतिविधियों का विरोध नहीं करता है, तो वो जनता को बता देता है कि उनके लिए वोट देश से ऊपर है. वहीं, देश कभी भी इस प्रकार की मानसिकता को स्वीकार नहीं करेगा.
उन्होंने कहा कि धर्मांतरण और फर्जी वोटर्स जैसी कोई भी बात जो देश के खिलाफ हो, उसका सभी को मिलकर विरोध करना चाहिए. लेकिन, यहां पर दुख की बात है कि विपक्ष देश से पहले अपना वोट देख रहा है. यही कारण है कि देश की जनता उन्हें स्वीकार नहीं कर रही है.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के धर्मांतरण कराने की भूमिका प्रकाश में आने के बाद यह मुद्दा तूल पकड़ा हुआ है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी के कई ठिकानों पर छापेमारी की है, जिसमें विदेशी फंडिंग और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए. ईडी ने शक जताया है कि विदेशी फंडिंग से प्राप्त धन का इस्तेमाल धर्मांतरण गतिविधियों में किया गया.
–
एससीएच/एबीएम
The post धर्मांतरण मुद्दे पर रोहन गुप्ता का विपक्ष पर निशाना, ‘वोट की मानसिकता खतरनाक’ appeared first on indias news.
You may also like
जब ˏ पिता की मौत हुई तो अनुपम खेर ने मनाया था जश्न, खुद बताई थी इसके पीछे की ये वजह
तंदुरुस्ती के लिए 10 हज़ार कदम चलना ज़रूरी नहीं, सिर्फ़ इतने स्टेप्स से दूर रहेंगी बीमारियां
न ˏ बायपास सर्जरी न दवा, कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेज ये देसी उपाय नसों की कर देगा सफाई
दिल्ली ˏ में यौन सुख के लिए लड़की ने प्राइवेट पार्ट में डाली बोतल, आंत में फंसते ही पड़ गए लेने के देने
पेड़ ˏ से आम गिरा, अंधा, गूंगा, लंगड़ा और बहरा पास बैठे हैं, पहले आम कौन उठाएगा? क्या आप बता सकते हैं