कोलंबो, 21 अक्टूबर . महिला विश्व कप के 22वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए Pakistan के खिलाफ 9 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए हैं. बारिश की वजह से मैच 50 की जगह 40 ओवर का किया गया है.
कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में Pakistan ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम को पहला झटका 5 के स्कोर पर तंजीम ब्रिट्स के रूप में लगा. इसके बाद कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और सुने लुस ने दूसरे विकेट के लिए 118 रन की मजबूत साझेदारी की. लुस 59 गेंद पर 61 रन बनाकर आउट हुई. इसके बाद चौथे विकेट के लिए वोल्वार्ड्ट ने मारिजेन कैप के साथ 64 रन की साझेदारी की.
वोल्वार्ड्ट चौथे विकेट के रूप में 82 गेंद पर 2 छक्के और 10 चौकों की मदद से 90 रन बनाकर आउट हुईं. मारिजेन कैप 43 गेंद पर 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद रहीं. नादिने डे क्लार्क ने 16 गेंद पर 41 रन की पारी खेली. इन 4 पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट पर 312 रन बनाए.
Pakistan की तरफ से सादिया इकबाल ने 8 ओवर में 63 रन देकर 3, नशरा संधु ने 8 ओवर में 45 रन देकर 3, और फातिमा सना ने 8 ओवर में 69 रन देकर 1 विकेट लिए.
Pakistan टीम विश्व कप में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. टीम अब तक विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत सकी है. टीम की बल्लेबाजी ने हर मैच में निराश किया है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका का दिया 313 का लक्ष्य कहीं से भी Pakistan के लिए आसान नहीं होने वाला है.
–
पीएके
You may also like
'शोर किया तो और लोगों को बुलाऊंगा…', दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता ने सुनाई रोंगटे खड़ी करने वाली आपबीती…
लखनऊ में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला, दो महिलाओं ने युवक से ठगे 1.55 लाख रुपये
हंसने के लिए मजेदार चुटकुले: पढ़ें और मुस्कुराएं
'अगर ऐसा हुआ तो, 2029 में 150 सीटों पर सिमट जाएगी BJP', इस भाजपा संसद को सताने लगा डर…….
बला की खूबसूरत लड़किया देखकर फिदा होते थे लड़के, शादी के बाद सुहागरात पर… माता-पिता और बेटियों का है गैंग…