भुवनेश्वर, 24 अक्टूबर . Odisha में रिक्त नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए Friday को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी गई.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार उम्मीदवारों को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच अपना नामांकन वापस लेने की अनुमति दी गई थी. हालांकि, किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया. परिणामस्वरूप, नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.
इसमें आगे बताया गया है कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जय ढोलकिया, बीजू जनता दल (बीजद) से स्नेहांगिनी छुरिया, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) से घासीराम माझी, Samajwadi Party से रमाकांत हाटी, बहुजन मुक्ति पार्टी से हेमंत टांडी और Odisha जनता दल से शुकधर दंडसेना शामिल हैं.
इसके अलावा, आठ स्वतंत्र उम्मीदवार, आश्रय महंदन, एर. चक्रंता जेना, भुवन लाल साहू, किशोर कुमार बाग, नीता बाग, लक्ष्मीकांत तांडी, भक्तबंधु धरुआ, और लोचन माझी भी मैदान में हैं.
Odisha के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने यह भी बताया कि जांच प्रक्रिया के दौरान पांच नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए.
अस्वीकृत उम्मीदवारों में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राजाराम साहू, राष्ट्रीय परिवर्तन दल के सीताराम बेहरा और तीन निर्दलीय उम्मीदवार, कमल कुमार छत्रिया, पुरुषोत्तम बेहरा और भुजबल अदाबंगू शामिल हैं.
हालांकि 14 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य आकर्षण भाजपा, बीजद और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. इस बीच, उपचुनाव से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रचार अभियान में जुटने से नुआपाड़ा में Political तापमान बढ़ रहा है.
इस क्रम में Friday को नुआपाड़ा जिले के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुईं उपChief Minister प्रवती परिदा भाजपा उम्मीदवार ढोलकिया के लिए प्रचार करेंगी.
नुआपाड़ा उपचुनाव को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि राज्य में भाजपा की Government बनने के बाद यह पहला उपचुनाव है. दूसरी ओर, माकपा ने Friday को नुआपाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की.
गौरतलब है कि उपचुनाव 11 नवंबर को होना है जबकि मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी.
–
एमएस/एबीएम
You may also like

गलती अमेरिकी कंपनी की, नौकरी गई भारतीय छात्र की... लड़के ने बताया- कैसे जॉब ऑफर के बावजूद चकनाचूर हो गया सपना

Chhath Puja 2025: छठ पर केवल दिल्ली से खुलने वाली नहीं, बिहार से आने वाली ट्रेनों में भी काफी भीड़, क्यों?

चीन अमेरिका व्यापार वार्ता मलेशिया में शुरू

रामलला के दर्शन और आरती का समय बदल गया, अब अयोध्या में मंदिर जाने से पहले जानिए टाइमिंग

W,W,W,W,W,W,W: Alana King ने World Cup में रचा इतिहास, South Africa के 7 विकेट लेकर तोड़ा 43 साल पुराना महारिकॉर्ड




