New Delhi, 30 अगस्त . पटपड़गंज विधानसभा से भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. दिल्ली के मधु विहार थाने में यह शिकायत दी गई है.
भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने एक वीडियो संदेश जारी कर इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हाल ही में बिहार के दरभंगा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. आरोप है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक नारे लगाए.
नेगी ने कहा कि Prime Minister मोदी को गाली देकर इन्होंने देशवासियों को दुखी किया है. इसके अलावा, जिस प्रकार गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, वह भी निंदनीय है. मैंने इन तीनों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
इसी बीच, social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में भाजपा विधायक ने लिखा, “मां का अपमान, हर भारतीय का अपमान है. हम चुप नहीं बैठेंगे! आज हमने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा Prime Minister Narendra Modi की स्वर्गीय माताजी पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ First Information Report दर्ज करवाई. साथ ही टीएमसी की सांसद द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ की गई मर्यादाहीन टिप्पणी के विरोध में भी शिकायत दर्ज की है. हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की जाए.”
इस पूरे विवाद की शुरुआत दरभंगा से हुए एक वीडियो के वायरल होने से हुई. इस वीडियो में दिख रहा था कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ अपशब्द कहे गए. वीडियो social media पर वायरल होने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई. इस घटना के बाद भाजपा ने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. पार्टी नेताओं का कहना है कि Prime Minister मोदी के खिलाफ इस प्रकार की अभद्र भाषा न केवल शर्मनाक है, बल्कि लोकतंत्र की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली भी है.
पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान रफीक नामक व्यक्ति की पहचान हुई है, जिसने मंच से Prime Minister मोदी के खिलाफ गाली-गलौज की थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
–
पीएसके
You may also like
ऑटो ड्राइवर ने पहले लड़की को अगवा किया फिर बनाया हवस का शिकार प्राइवेट पार्ट में डाले ब्लेड और पत्थर`
'थप्पड़कांड' का वीडियो 17 साल बाद सामने आया, श्रीसंत की पत्नी बोलीं- शर्म करें ललित मोदी
सभी जिलों में मिनी सचिवालय स्थापित किए जा रहे हैं : रेखा गुप्ता
ना सैमसन और ना ही गिल, सुरेश रैना ने चुने 2026 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए दो अलग ओपनर्स
उत्तर प्रदेश की सरकार बाढ़ पीड़िताें के साथ खड़ी : मुख्यमंत्री योगी