New Delhi, 5 नवंबर . भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 का खिताब अभी तक एसीसी ने नहीं दिया है. इस मुद्दे को बीसीसीआई Friday को आईसीसी की बैठक में उठा सकती है.
को मिली जानकारी के मुताबिक, “Friday को आईसीसी की बैठक में सभी क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मिलेंगे. बैठक में बीसीसीआई एशिया कप ट्रॉफी हस्तांतरण का मुद्दा उठा सकती है. एसीसी को लिखे गए औपचारिक पत्र के बावजूद ट्रॉफी का अब तक हस्तांतरण नहीं हो सका है.”
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने 1 नवंबर को से बात करते हुए आईसीसी की बैठक में ट्रॉफी हस्तांतरण में देरी की शिकायत उठाने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि इस संबंध में एसीसी को 10 दिन पहले एक पत्र भेजा गया था.
भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में Pakistan को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता था. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एसीसी के Pakistan मूल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. इसके पीछे भारत-Pakistan तनाव और मोहसिन नकवी का एसीसी अध्यक्ष के साथ-साथ Pakistan का गृह मंत्री और पीसीबी का अध्यक्ष होना भी रहा.
मोहसिन नकवी चाहते तो भारतीय टीम को एशिया कप का खिताब बोर्ड के किसी दूसरे अधिकारी द्वारा दिलवा सकते थे. लेकिन इसकी जगह उन्होंने ट्रॉफी को भारतीय टीम को न देकर आयोजन स्थल से हटाने का आदेश दिया. नकवी के इस फैसले के बाद एशिया कप के दौरान India और Pakistan के बीच बढ़ा तनाव और बढ़ गया.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप खिताब को India को लौटाने के लिए एसीसी को ई-मेल के माध्यम से कहा है, इसका कोई जवाब बीसीसीआई को नहीं मिला है. इसी वजह से बीसीसीआई आईसीसी की बैठक में इस मुद्दे को उठाने वाली है.
–
पीएके/
You may also like

मालती चाहर का 7 साल पुराना वीडियो आया सामने, कपिल के शो में देखकर लोगों ने कहा- तो इसे हर जगह भाई प्रमोट कर रहा

झारखंड: पलामू में स्टोन माइंस चालू कराने गई पुलिस टीम पर हमला, चार घायल

राजद के शासनकाल में लोग शाम के बाद घर से नहीं निकलते थे : नीतीश कुमार

दिल्ली में डेंगू से दो की मौत पर 'आप' का एमसीडी पर निशाना, कहा- आंकड़े छिपा रही सरकार

नोएडा प्राधिकरण ने मोदी मॉल पर लगाया 25 लाख रुपये का जुर्माना, सफाई में लापरवाही की वजह से ऐक्शन




