गोपालगंज, 11 अगस्त . बिहार के गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया. घायल अपराधी आभूषण दुकान में लूट कांड का आरोपी बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, यह घटना मांझा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास की बताई जा रही है.
घायल अपराधी सारण के जनता बाजार निवासी कृष्णा सिंह का 22 वर्षीय पुत्र विकास सिंह बताया जा रहा है, जिस पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया गया कि पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि जलालपुर गांव में ईंट भट्ठा के पास कुछ अपराधी अपराध की योजना बनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. इस गुप्त सूचना के बाद गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने पुलिस टीम का गठन किया और छापेमारी के निर्देश दिए.
पुलिस टीम ने निश्चित स्थान पर पहुंचकर इलाके को चारों तरफ से घेराबंदी पर अपराधियों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली पुलिस की गाड़ी पर लग गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई, जिसमें एक अपराधी को गोली लगी और मौके पर ही वह गिरकर बेहोश हो गया. वहीं, विकास सिंह कुशवाहा के अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
बताया गया कि पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और दो खोखों के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. घायल अपराधी को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया है. पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गोपालगंज में इससे पहले भी पुलिस के साथ मुठभेड़ में अपराधी को गोली लगी थी. पिछले दिनों सारण के कुख्यात अजय नट के अलावा कई अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए थे. पूरे बिहार में अपराधियों के साथ मुठभेड़ की घटनाएं हो रही हैं.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
Aaj ka Love Rashifal 13 August 2025 : आज का दिन बदल देगा आपकी मोहब्बत की किस्मत,राशि अनुसार जानें सबकुछ
वाराणसी: बीएचयू प्रोफेसर पर हमला करने वाला मुख्य आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार
तेलंगाना में भारी बारिश की चेतावनी, सभी विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोककर Shai Hope ने की Brian Lara के रिकॉर्ड की बराबरी, इस मामले में कर लिया है पहला स्थान शेयर
पश्चिम बंगाल में 'मेरा पड़ोस, मेरा समाधान' प्रोजेक्ट को मिली बड़ी सफलता: ममता बनर्जी