New Delhi, 14 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी पर देश की संवैधानिक संस्थाओं के अपमान का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सबसे पहले चुनाव आयोग जाना चाहिए, लेकिन वहां वे नहीं जाते हैं. जयराम रमेश के पत्र के जवाब में चुनाव आयोग ने तीस लोगों को बुलाया था, लेकिन वे नहीं गए. राहुल गांधी ने लिखित में हलफनामा भी नहीं दिया. केवल इसे राजनीति का हथकंडा बनाने में लगे हुए हैं. राहुल गांधी लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहते हैं. वे भय और अराजकता का माहौल बनाना चाहते हैं. उनकी कोशिश लोकतंत्र के प्रति लोगों के मन में अविश्वास का भाव पैदा करना है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को याद रखना चाहिए कि यह संविधान बाबा साहब का है. इस संविधान पर कांग्रेस पार्टी ने कई बार हमला करने की कोशिश की है. हमारी पार्टी और देश की जनता संविधान को लेकर अडिग है और इसकी मजबूती के लिए हम लगातार काम करते रहेंगे. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप रायबरेली और वायनाड से सिर्फ इसलिए जीते हैं, क्योंकि वहां लोगों के दो से चार ईपिक कार्ड बने हुए हैं. अगर हां तो उन्हें संसद की सदस्यता से इस्तीफा देना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो हम आपकी बात पर एतबार करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी एसआईआर के मुद्दे पर दोहरा रवैया अपना रहे हैं. वे पटना में इसका विरोध करते हैं तो वहीं दिल्ली में आकर तरह-तरह की बातें करते हैं. अगर आप इसी तरह की राजनीति करते रहे तो एक दिन कांग्रेस पार्टी खत्म हो जाएगी. वे एसआईआर प्रक्रिया का विरोध करते हैं. यह प्रक्रिया डुप्लीकेट वोटरों, घुसपैठियों और अवैध रूप से मतदाता सूची में जुड़े हुए लोगों का नाम हटाने के लिए है. आप घुसपैठियों का रहनुमा बनना बंद करें.
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
गंभीर बीमारी के शिकार हैं सलमान खान मौत केˈ डर से 2900 करोड़ संपत्ति का किया बंटवारा
ट्रेन के बाथरूम से आ रही थी “बस बस”ˈ की धीमी आवाज 2 लड़कों ने जबरन खोला दरवाज़ा अंदर जो चल रहा था उसे देखकर उड़े होश
क्या आप जानते हैं शराब पीने के बाद लोगˈ क्यों बोलने लगते है अंग्रेज़ी वजह जानकर हो जाएँगे दंग
50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए जीवन के महत्वपूर्ण सुझाव
स्वतंत्रता दिवस 2025: क्या है असली स्वतंत्रता का अर्थ?