बीजिंग, 16 अगस्त . वर्तमान वर्ष चीन और मोजाम्बिक के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ है. हाल ही में मोजाम्बिक के राष्ट्रपति डेनियल फ्रांसिस्को चापो ने चाइना मीडिया ग्रुप को एक विशेष साक्षात्कार दिया.
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंध का स्रोत मोजाम्बिक के राष्ट्रीय स्वतंत्रता संघर्ष में था. 1975 में स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद मोजाम्बिक ने चीन के साथ औपचारिक कूटनीतिक संबंध स्थापित किया. अब दोनों देशों के संबंध उच्च स्तर पर हैं.
राष्ट्रपति चापो ने कहा कि मापुटो कटेम्बे ब्रिज चीन की सहायता द्वारा निर्मित है, जो अफ्रीका में सबसे बड़ा सस्पेंशन ब्रिज है. वह दोनों देशों की मित्रता और सहयोग का एक प्रतीक है. बुनियादी संस्थापन के सुधार के साथ मोजाम्बिक अधिक विकास के मौके प्राप्त करेगा. मुझे चीन की यह बात बहुत पसंद है कि अगर आप धनी होना चाहते हैं, तो पहले मार्ग का निर्माण करें.
उन्होंने बताया कि मोजाम्बिक की कृषि स्थिति बहुत अच्छी है. यहां लगभग सभी फसलें उगाई जा सकती हैं. हम चीनी दोस्तों का मोजाम्बिक में आने का स्वागत करते हैं. चीनी तकनीक का उपयोग कर हम अधिक धान, काजू, दाल व मकई का उत्पादन कर सकेंगे. यह दोनों देशों की खाद्य सुरक्षा के लिए मददगार है. दोनों देशों की मित्रता और सहयोग गहरा होगा. हम कृषि क्षेत्र में चीन के साथ और अधिक घनिष्ठ संबंध स्थापित करना चाहते हैं.
राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत दो पहाड़ अवधारणा, यानी स्वच्छ पानी और हरित पहाड़ मूल्यवान संपत्ति है, की चर्चा में राष्ट्रपति चापो ने कहा कि यह एक महान विचार है. मैं दो पहाड़ अवधारणा के चीन में सफल कार्यान्वयन की बधाई देता हूं. मुझे विश्वास है कि दो पहाड़ अवधारणा आगे के रास्ते पर प्रकाश डालेगी. विश्व के विभिन्न देशों को इस अवधारणा का पालन कर प्रकृति का अच्छा संरक्षण करना चाहिए.
साक्षात्कार में राष्ट्रपति चापो ने विश्वास जताया कि भविष्य में कृषि, उद्योग, पर्यटन, खनन, ऊर्जा और बुनियादी संस्थापन में मोजाम्बिक और चीन का सहयोग जरूर ही मजबूत होता रहेगा और अधिकाधिक ठोस उपलब्धियां पैदा होंगी, जिससे दोनों देशों की जनता को कल्याण मिलेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
PM मोदी के बाद कौन बनेगा प्रधानमंत्री? ज्योतिष के अनुसारˈ इन 3 नेताओं की किस्मत चमक रही है
सफेद दाढ़ी-मूंछ के बालों से परेशान? घर बैठे ऐसे करेंˈ काले, बिना डाई और केमिकल
सरकार की इस खास स्कीम के तहत लड़कियों को मिलतेˈ हैं सीधे ₹36000 — जानिए पात्रता आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज
रामानगर में फार्महाउस से मिलीं मानव खोपड़ियां और हड्डियां, पुलिस ने किया एक व्यक्ति को गिरफ्तार
हिंदुओं का मक्का में प्रवेश क्यों वर्जित है?