जालंधर, 8 अप्रैल . भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले की गुत्थी पुलिस ने 12 घंटे में सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान जालंधर के भार्गव कैंप निवासी सतीश उर्फ लक्खा और गढ़ा निवासी हैरी के रूप में हुई है.
सूत्रों के अनुसार, स्पेशल सेल की टीम अन्य आरोपियों की तलाश में दिल्ली रवाना हो गई है. सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान दिल्ली में अन्य संदिग्धों के सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस अब उन्हें पकड़ने के लिए दिल्ली रवाना हो गई है.
वहीं, मनोरंजन कालिया का हाल जानने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर बादल उनके घर पहुंचे. इस दौरान हरियाणा के सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंजाब पहले ही पीड़ित रहा है और राज्य ने काफी दुख सहा है. ऐसे में कानून-व्यवस्था को बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है. उन्होंने आशा जताई कि पंजाब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की तह तक पहुंचेगी.
उन्होंने कहा कि इस घटना के जरिए दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है. ग्रेनेड हमले को लेकर मुख्यमंत्री ने प्रशासन पर सवाल उठाए और कहा कि समय आने पर समाज खुद इसका जवाब देगा.
वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा इस मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधने के सवाल पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि कोई दोषी है, तो वह उस पर कार्रवाई कर सकती है. उन्होंने आगे कहा कि लोग चुनाव का इंतजार कर रहे हैं और आने वाले दिनों में लोग खुद जवाब देंगे.
दूसरी ओर, भाजपा ने इस घटना के विरोध में पंजाब भर में धरना-प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मनोरंजन कालिया को फोन कर स्थिति का जायजा लिया.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
JEE Main Session 2 Result 2025: बदल गया जेईई मेन्स सेशन 2 रिजल्ट, हटाया गया एक सवाल, बदले 4 प्रश्नों के जवाब
17 अप्रैल को भोलेनाथ की कृपा से खुल जाएगी इन राशियों की किस्मत, भाग्य में लिखा मिलेगा सब कुछ
UP में अपराधी बेखौफ... रामपुर में रेप कांड पर भड़के राहुल गांधी बोले- कब तक बेटियों से होती रहेगी दरिंदगी?
RPSC ने छात्रों को दिया झटका! राजस्थान में सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा शुल्क बढ़ाने का भेजा प्रस्ताव, फैसले का हो रहा इंतज़ार
भाभी संग बेडरूम में रोमांस कर रहे थे दारोगा जी, तभी आ धमकी पत्नी और फिर..पूरा मामला जानकर नहीं होगा यकीन