नोएडा, 14 अक्टूबर . दीपावली त्योहार नजदीक आते ही गौतमबुद्ध नगर Police अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण के खिलाफ अभियान तेज कर चुकी है. इसी क्रम में थाना सेक्टर-39 और थाना सेक्टर-113 Police ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए.
पहली कार्रवाई में थाना सेक्टर-39 Police ने बड़ी बरामदगी की है. थाना सेक्टर-39 Police ने Monday को लोकल इंटेलिजेंस तथा गोपनीय सूचना के आधार पर ग्राम हाजीपुर में छापेमारी कर प्रतिबंधित पटाखों की अवैध बिक्री करने वाले आरोपी धीरज पुत्र विनोद सिंह (निवासी ग्राम नवादा, थाना गंगा ब्रिज, वैशाली, बिहार; वर्तमान पता ग्राम हाजीपुर, नोएडा) को गिरफ्तार किया. आरोपी की उम्र लगभग 25 साल है. Police ने उसके कब्जे से विभिन्न प्रकार के 4 कार्टून और 12 प्लास्टिक बोरे अवैध पटाखों से भरे हुए बरामद किए.
दूसरी कार्रवाई में थाना सेक्टर-113 Police ने Tuesday को दो आरोपियों को पकड़ा है. Police ने श्मशान घाट सेक्टर-123 के पास से दो आरोपियों को अवैध देशी पटाखों के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजित कुमार पुत्र गोविंद शाह (निवासी अररिया, बिहार, वर्तमान में पर्थला खंजरपुर, सेक्टर-122, नोएडा) के रूप में हुई. उम्र लगभग 24 वर्ष है.
दूसरे आरोपी का नाम रजनीश पुत्र रमाकांत सिंह (निवासी खगरिया, बिहार, वर्तमान पता ग्राम इटैडा, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर) है. उसकी उम्र लगभग 23 वर्ष बताई जा रही है. Police ने दोनों के कब्जे से 4 प्लास्टिक के कट्टे, जिनमें विभिन्न ब्रांड के देशी पटाखे भरे हुए थे, बरामद किए.
Police कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने लोगों से अपील की है कि प्रतिबंधित पटाखों की खरीद या बिक्री से बचें. ऐसे किसी भी अवैध कार्य की सूचना तुरंत Police को दें. दीपावली के दौरान सुरक्षित और प्रदूषण-मुक्त वातावरण बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है.
–
पीकेटी/डीकेपी
You may also like
पराली जलाना दण्डनीय अपराध, लग सकता है 15 हजार रुपए तक जुर्माना
सभी सनातन धर्मियों को आसुरी शक्तियों से लड़ने के लिए एकजुट होना होगा : रामभद्राचार्य
नेपाल में सुशीला कार्की सरकार के गठन और संसद विघटन के खिलाफ 10 याचिका दायर, सुनवाई की तारीख आज होगी तय
साइबर अपराध जागरुकता, महिला सुरक्षा पर जोर
रांची में शुरू हुआ भुंगरू एक्वा लाइन जल संचयन प्रोजेक्ट, गांवों में मिलेगा साफ पानी