Dubai , 25 सितंबर . एशिया कप 2025 के सुपर-4 का बेहद अहम मुकाबला Dubai अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में Pakistan और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए Pakistan ने बांग्लादेश को जीत के लिए 136 रन का लक्ष्य दिया है.
Pakistan की शुरुआत बेहद खराब रही. 4 के स्कोर पर टीम ने साहिबजादा फरहान के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सईम अयूब एक बार फिर फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले आउट हो गए. विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा. फखर जमान 13, कप्तान आगा 19 और हुसैन तलत 3 रन बनाकर आउट हो गए. Pakistan 49 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा चुका था.ऐसा लग रहा था कि स्कोर मुश्किल से 100 के आसपास पहुंचेगा.
विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने 23 गेंद पर 31, शाहीन अफरीदी ने 13 गेंद पर 19 और पिछले मैच के हीरो मोहम्मद नवाज ने 15 गेंद पर 25 और फहीम अशरफ ने 9 गेंद पर 14 रन की पारी खेल टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. Pakistan ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए.
बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके. महेदी हसन ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 और रिशाद हुसैन ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए. मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट निकाला.
बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में अब तक अच्छा खेल दिखाया है. अगर टीम का टॉप ऑर्डर चला तो 136 का लक्ष्य हासिल करना उसके लिए मुश्किल नहीं होगा.
बता दें कि बांग्लादेश नियमित कप्तान लिटन दास के बिना खेल रही है. लिटन अभ्यास सत्र के दौरान इंजर्ड हो गए थे. वह India के खिलाफ Wednesday को हुई मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं थे. उनकी जगह जाकिर अली टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
–
पीएके/
You may also like
पीएम मोदी ने श्यामजी कृष्ण वर्मा को दी श्रद्धांजलि, कहा-उनकी वीरता विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरणाशक्ति
Mandhira Kapoor Reveals Shocking Details About Karisma Kapoor's Marriage
बैलगाड़ी चल रही थी और गाड़ीवान आराम` से सो रहा था। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने यह देखा और
1st Test: टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 448 रन बनाकर पहली पारी की घोषित, वेस्टइंडीज पर बनाई विशाल बढ़त
Share Market : टाटा कैपिटल का बहुप्रतीक्षित IPO सोमवार, 6 अक्टूबर को खुलने जा रहा है, जानें सभी अहम बातें