New Delhi, 6 अक्टूबर . एशिया कप में India के सामने तीन बार Pakistan क्रिकेट टीम का आमना-सामना हुआ और लगातार तीन बार टीम इंडिया ने उसे धूल चटाई. Sunday को महिला विश्व कप में एक बार फिर वहीं हाल Pakistan का हुआ. महिला क्रिकेट टीम ने Pakistan को 88 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सलाह देते हुए कहा कि Pakistan छाती पीटना बंद करे और क्रिकेट पर ध्यान दें.
कांग्रेस नेता ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर Pakistan की चुटकी लेते हुए पोस्ट किया. पोस्ट में लिखा कि महिलाओं का विश्व कप मैच देखकर एहसास हुआ, चाहे वो ऑपरेशन सिंदूर हो, एशिया कप हो, या महिलाओं का विश्व कप 2025. Pakistan एक ही कला में माहिर है, मैदान के बाहर ड्रामा और जब बात मैदान पर खेलने की आती है तो नतीजा हर बार एक ही आता है. उन्होंने आगे लिखा कि जब India खेलता है, तो वो युद्ध की बात करते हैं, जब India जीतता है, तो बहाने बनाते हैं. इसलिए काम की बात यही है कि छाती कम पीटें, क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान दें.
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद चार बार ऐसे मौके आए हैं जब India और Pakistan की क्रिकेट टीम मैदान पर एक दूसरे के आमने-सामने थी. Pakistan को चारों बार करारी हार का सामना करना बड़ा. पहले तीन बार एशिया कप में और चौथी बार महिला विश्व कप में हार का मुंह देखना पड़ा है.
ताजा मैच की बात करें तो कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में हुए भारत-Pakistan मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने Pakistan को 88 रन से हरा दिया. 248 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Pakistanी टीम 43 ओवर में 159 पर सिमट गई. भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल और मंधाना ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े.
मंधाना ने 23 और रावल ने 31 रन बनाए. हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. 65 गेंदों की पारी में हरलीन ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 32, दीप्ति शर्मा ने 25 और स्नेह राणा ने 20 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने आखिरी ओवरों में 20 गेंद पर 2 छक्के और 3 चौके की मदद से नाबाद 35 रन बनाकर India को 247 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
वन विहार में बच्चों ने वन्यजीवों तथा प्रकृति से जुड़े मॉडल बनाकर पर्यटकों को किया जागरूक
मप्रः मंत्री सारंग ने की सहकारिता विभाग की समीक्षा
ऋषभ पंत इंजरी के बाद जल्दी ही दिखने वाले हैं एक्शन में? बड़ी अपडेट आई सामने
Bihar Election 2025: बुर्का और घूंघट वाली महिला वोटरों को कौन चेक करेगा? इलेक्शन कमीशन ने बताया
Bihar Election 2025: नाव.. घोड़ा.. कार.. बाइक से पेट्रोलिंग, बिहार चुनाव की दिलचस्प बातें जानिए