Mumbai , 31 अक्टूबर . सरदार वल्लभभाई को समर्पित राष्ट्रीय एकता दिवस Friday को मनाया जा रहा है. इस दौरान फिल्म निर्देशक अशोक पंडित ने Mumbai Police द्वारा आयोजित दौड़ में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर सरदार वल्लभभाई पटेल India के पहले Prime Minister होते, तो हमारे दुश्मन शायद अस्तित्व में ही नहीं होते.
फिल्म निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “राष्ट्रीय एकता दिवस हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है. यह दिन सरदार वल्लभभाई पटेलजी की उस महान सोच और योगदान को याद करते हैं, जिन्होंने ‘देश को एकता’ के सूत्र में बांधा और ‘विविधता में एकता’ का संदेश दिया था. साल 2025 में हम सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती मना रहे हैं और आज सुबह मैंने Mumbai Police द्वारा आयोजित दौड़ में हिस्सा लिया और मेरी यही कामना है कि India और भी ताकतवर बने. अगर सरदार वल्लभभाई पटेल जी India के पहले Prime Minister होते, तो आज देश की तस्वीर कुछ और होती.”
केंद्र Government ने साल 2014 में घोषणा की थी कि हर साल 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इसका उद्देश्य लोगों को देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के महत्व को याद दिलाना है.
इस दिन स्कूल-कॉलेजों, Governmentी दफ्तरों और संगठनों में ‘रन फॉर यूनिटी,’ निबंध स्पर्धाएं, भाषण प्रतियोगिताएं और देशभक्ति गीत-संगीत के कार्यक्रम होते हैं. सरदार पटेल को ‘India का बिस्मार्क’ भी कहा जाता है, क्योंकि जर्मनी को एक करने में उन्होंने बिस्मार्क की तरह India को अखंड बनाया था. उनकी दूरदर्शिता ने देश को स्थिरता दी थी.
आजादी के बाद India 562 छोटी-बड़ी रियासतों में बंटा हुआ था. ऐसे समय में सरदार पटेल ने अपनी अटूट इच्छाशक्ति, चतुर राजनीति और मजबूत नेतृत्व से सभी रियासतों को India संघ में मिलाया. हैदराबाद, जूनागढ़ और कश्मीर जैसी जटिल रियासतों का एकीकरण उनके प्रयासों से ही संभव हुआ. उन्होंने ‘स्टेट्स रीऑर्गनाइजेशन कमेटी’ की आधारशिला रखी, जिससे India को मजबूत प्रशासनिक संरचना मिली.
–
एनएस/वीसी
You may also like
 - Weekend Ka Vaar: अपनी शक्ल देखी है?... तान्या पर भड़के सलमान, अशनूर की बॉडी शेमिंग पर कुनिका-नीलम को भी लताड़ा
 - मुस्कुराते हुए पलटा पन्ना... 'अंग्रेजों' को जयशंकर का हाथ जोड़कर नमस्कार! विदेश मंत्री ने ब्रिटेन के खास मौके पर कही ये बातें
 - चूरू पुलिस का बड़ा एक्शन: शराब ठेके पर फायरिंग का मास्टरमाइंड और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हार्डकोर अपराधी कपिल पंडित गिरफ्तार
 - 'ये तो यामी गौतम की A Thursday की कॉपी निकली', मुंबई में 17 बच्चों के बंधक की घटना से अब जोड़ी जा रही ये फिल्म
 - पथरीˈ बनाकर शरीर का नाश कर देती हैं ये 5 चीजें जानना है तो अब जान लीजिए वरना भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान﹒




