अहमदाबाद, 4 जून . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मंगलवार को पहली बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है. आरसीबी फ्रेंचाइजी के पहले मालिक विजय माल्या ने भी इस मौके पर टीम को बधाई दी.
विजय माल्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “आरसीबी आखिरकार 18 साल बाद आईपीएल चैंपियन बनी है. 2025 के टूर्नामेंट तक शानदार अभियान. बेहतरीन कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ के साथ एक संतुलित टीम जो बोल्ड खेल रही है. बहुत-बहुत बधाई! ई साला कप नामदे!!”
उल्लेखनीय है कि ‘ई साला कप नामदे’ आरसीबी का एंथम है. इसका मतलब है – ‘इस साल कप हमारा होगा’.
कई दिग्गज क्रिकेटरों की तरफ से भी आरसीबी को आईपीएल का खिताब जीतने की बधाई मिलनी शुरू हो गई है.
सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, “आरसीबी को उनके पहले आईपीएल खिताब पर बधाई. 18वें संस्करण में ट्रॉफी उठाने के लिए 18 नंबर की जर्सी पहनना अच्छा है. अच्छा खेला और इसके हकदार भी!”
सचिन ने पंजाब को उनके बेहतरीन सीजन के लिए बधाई भी दी. उन्होंने लिखा, “पंजाब किंग्स को भी एक बेहतरीन सीजन के लिए बधाई.”
बीसीसीआई एक्जीक्यूटिव बोर्ड के सदस्य राजीव शुक्ला ने एक्स पर लिखा, “18 साल की उम्मीद, दिल टूटने और अटूट वफादारी के बाद आरसीबी आखिरकार आईपीएल चैंपियन बन गई है! यह जीत हर उस प्रशंसक के लिए है जो इस सब के दौरान आपके साथ खड़ा रहा. विराट कोहली, आपकी विरासत अमर है. बधाई हो बेंगलुरु, आपका इंतजार खत्म हुआ.”
दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक्स पर लिखा, “बहुत लंबा इंतजार किया, लेकिन बेहतरीन कहानियां इसके लायक हैं! 18 साल बाद जीतने के लिए प्रतिभा से ज्यादा की जरूरत होती है. इसके लिए विश्वास, लचीलापन और जोश की जरूरत होती है. आरसीबी को एक अच्छी तरह से अर्जित खिताब के लिए बधाई. विराट कोहली को बहुत-बहुत बधाई. इन सभी सीजन में, एक टीम और उस एक सपने में विश्वास! और यह कैसा पल था जब एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल ने मैदान पर उस विरासत को बढ़ावा दिया, जिसे उन्होंने आकार देने में मदद की. रजत पाटीदार और आरसीबी की पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ को बधाई!”
पंजाब किंग्स की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा, “पंजाब किंग्स दुर्भाग्यशाली रही. उन्होंने निडर होकर क्रिकेट खेला और (जीत के) करीब पहुंच गए! श्रेयस अय्यर ने शानदार तरीके से नेतृत्व किया! हिम्मत रखो, लड़कों. लड़ाई असली थी, और दिल भी.”
उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2025 का फाइनल जीतने के साथ ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का सपना आखिर 18 साल बाद पूरा हो गया और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को मात्र छह रन से हराकर नया आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया.
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
लखनऊ में दरोगा की मौत, पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर दोनों पत्नियां भिड़ीं, बेटा बोला- संपत्ति के लिए जहर दे दिया
आमिर खान ने बताया Gen Z को क्यों पसंद आ रही 'सैयारा', बोले- मैं हर किस्म की फिल्म बनाना चाहता हूं
Aaj Ka Ank Rashifal: 30 जुलाई को मूलांक 2 के लिए बन रहे हैं शुभ संकेत, जानिए अन्य मूलांकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
Patna Rain: पटना में इतने बरसे बदरा, तोड़ दिया 28 साल पुराना बारिश का रिकॉर्ड, अब जलजमाव की स्थिति
आयुर्वेद में पुरुषों केˈ लिए अमृत है ये पौधा कहीं मिल जाए तो जरूर ले जाये घर