New Delhi, 6 अगस्त . बिहार में मतदाता पुनरीक्षण की पहली लिस्ट चुनाव आयोग द्वारा जारी कर दी गई है. इसे लेकर विपक्ष लगातार हमलावर हो रहा है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इसको लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि सरकार संसद में बहस से बच रही है और विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है.
अखिलेश यादव ने कहा, “हम Lok Sabha में बहस के लिए आए हैं, लेकिन सरकार हमारी बातें सुनना नहीं चाहती. एसआईआर को लेकर हम लगातार आवाज उठाते रहेंगे.”
उन्होंने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “Lok Sabha चर्चा के लिए है. जब चर्चा होगी, तो सरकार को जवाब देना पड़ेगा कि वोट क्यों काटे जा रहे हैं, नाम डिलीट क्यों हो रहे हैं, और बूथों से नाम क्यों हटाए जा रहे हैं. भाजपा वाले वोटर आईडी और आधार कार्ड 5 मिनट में कैसे बनवा लेते हैं? यह सब सवाल हैं, जिनका जवाब सरकार को देना चाहिए.”
सपा सांसद हरेंद्र सिंह मलिक ने कहा, “हम एसआईआर पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार स्पष्ट रूप से इससे बच रही है.”
वहीं, समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “यह सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चुनाव आयोग चुप है और सरकार के साथ मिलकर काम करता नजर आ रहा है.”
वहीं, इन आरोपों का भाजपा की ओर से जवाब दिया गया. भाजपा सांसद तोखन साहू ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, “विपक्ष जनता को सिर्फ भ्रमित करने का काम कर रही है. अगर उन्हें कोई समस्या है, तो वे चुनाव आयोग के पास जाएं और आपत्ति दर्ज करें. लेकिन वे संसद में कार्यवाही नहीं चलने दे रहे और न ही औपचारिक आपत्ति दर्ज करवा रहे हैं.”
भाजपा सांसद किरण चौधरी ने कहा, “एसआईआर पूरी तरह से चुनाव आयोग का काम है, इसमें हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं होता. हर चुनाव से पहले चुनाव आयोग वोटर लिस्ट की सत्यता जांचता है क्योंकि कई बार लोगों की मृत्यु हो जाती है या वे स्थान बदल लेते हैं. इसलिए वोटर लिस्ट को अपडेट करना जरूरी होता है.”
Lok Sabha में इस मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस देखने को मिली. जहां एक ओर विपक्ष इस विषय पर चर्चा की मांग कर रहा है, वहीं सरकार और भाजपा सांसदों का कहना है कि यह चुनाव आयोग का विषय है और संसद को बाधित करना गलत है.
–
वीकेयू/जीकेटी
The post एसआईआर मुद्दे पर गरमाई बहस, सपा सांसदों ने लगाए आरोप, भाजपा ने किया खंडन appeared first on indias news.
You may also like
राधिका आप्टे ने माना प्रेग्नेंसी को लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड में बड़ा फर्क, बोलीं-यहां फिल्ममेकर अब भी नहीं सहज
Heart attack: रातों-रात नहीं आता हार्ट अटैक! स्मोकिंग और कोलेस्ट्रॉल के अलावा, ये छोटी चीज़ें भी बढ़ा देती हैं खतरा
धराली त्रासदी में बचे लोगों ने बताई आपबीती, अस्पताल में भर्ती मरीज बोला- नहीं जानता मैं कैसे बचा
Mukhyamantri Annapurna Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी! 1540 महिलाओं को मिलेंगे मुफ़्त गैस सिलेंडर, जानें डिटेल्स
मेघालय कोर्ट से सोनम रघुवंशी को तगड़ा झटका, राज की भी जमानत याचिका खारिज