New Delhi, 13 सितंबर . Bhopal में बहुचर्चित ‘लव जिहाद’ और यौन शोषण मामले के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू हो गई है. भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच साहिल और साद (जिन्हें अक्सर शम्सुद्दीन उर्फ साद कहा जाता है) के घरों को निशाना बनाया गया.
फरहान, साहिल, साद और अन्य आरोपियों पर एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में हिंदू छात्रों के कथित यौन उत्पीड़न, ब्लैकमेल और जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप है. पीड़ितों का दावा है कि कुछ आरोपियों ने हिंदू बनकर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किए और उनका इस्तेमाल जबरन वसूली के लिए किया.
एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने कहा कि हमें तीन लोगों के बारे में शिकायतें मिली थीं. हमारी टीम उनमें से दो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. काम लगभग पूरा हो चुका है.
क्लब-90, एक रेस्तरां जो कथित तौर पर गलत गतिविधियों में शामिल था, पर कार्रवाई की गई. इसके अवैध रूप से बने हिस्सों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. इसके साथ-साथ नगर निगम ने इसकी लीज भी रद्द कर दी है.
अधिकारियों ने बताया कि कुछ जगहों पर बुलडोजर कार्रवाई चल रही है, लेकिन फरहान के घर को अभी निशाना नहीं बनाया जा रहा है. इस बीच, पहले गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) सबूत जुटाने और फरार आरोपियों की तलाश में जुटा हुआ है.
Bhopal में इस मामले ने तीखी बहस और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं. यह मामला युवा महिलाओं के शोषण, धार्मिक पहचान और जबरदस्ती जैसे सवाल उठाता है. प्रशासन ने सख्त कदम उठाकर शैक्षणिक संस्थानों में कथित आपराधिक गतिविधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाने की कोशिश की है.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) को दी गई शिकायत में शहर के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्राओं के शोषण की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.
शिकायत के अनुसार, कई छात्राओं को झूठे वादों के साथ प्रेम संबंधों में फंसाया गया. आरोपियों ने शुरूआत में अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर लंबे समय तक भावनात्मक छल करके उनका भरोसा जीता. भरोसा बनने के बाद, कथित तौर पर उनका यौन शोषण किया गया.
इसके बाद, आरोपियों ने पीड़िताओं के अश्लील वीडियो बनाए और उन्हें ब्लैकमेल कर चुप रहने की धमकी दी. पीड़िताओं का आरोप है कि उन पर न केवल चुप रहने का दबाव डाला गया, बल्कि इस्लाम में धर्मांतरण और जबरन शादी समारोह के लिए भी मजबूर किया गया.
–
पीएसके
You may also like
वीरेंद्र सहवाग की बीवी BCCI अध्यक्ष के साथ कर रही डेट! छिडा महाभारत
अनुपम खेर ने तीन किरदारों का लुक किया शेयर, 'अपनी काबिलियत का एहसास कराते रहना चाहिए'
बारिश के मौसम में साँपों को रखना है` घर से दूर? तो करें इस चीज़ का छिड़काव, कौसों दूर भागेंगे सांप
Government Scheme: सरकार इस योजना में देती है तीन लाख रुपए तक का लोन, जान लें
IND vs WI दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 आई सामने, भारतीय टीम में 3 और वेस्टइंडीज टीम में 2 बदलाव