Mumbai , 5 सितंबर . मशहूर अभिनेत्री दीपिका चिखलिया को आज भी ‘रामायण’ सीरियल में सीता का रोल निभाने के लिए याद किया जाता है. दीपिका ने जब ये सीरियल किया था, तब लोग उन्हें रियल लाइफ में देखने के बाद सच में माता सीता मान कर उनके पैर छूने लगते थे.
Friday को उन्होंने रामायण सीरियल से जुड़ी कुछ यादें एक वीडियो के जरिए लोगों के साथ शेयर की हैं. इन्हें शेयर करते हुए अभिनेत्री ने पूछा कि क्या वे वीडियो में किसी को पहचान सकते हैं.
‘रामायण’ 1987 में प्रसारित हुआ था और इसमें भगवान राम की भूमिका में अभिनेता अरुण गोविल, लक्ष्मण की भूमिका में सुनील लहरी, रावण की भूमिका में अरविंद त्रिवेदी और हनुमान की भूमिका में दारा सिंह जैसे अभिनेता दिखाई दिए थे.
दीपिका ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें सीरियल की स्टारकास्ट नजर आ रही है. हालांकि, इन तस्वीरों में वो सभी अपनी सीरियल वाली पोशाक की जगह आम लोगों की तरह सामान्य कपड़ों में दिख रहे हैं. इसलिए उन्हें पहचान पाना थोड़ा मुश्किल है.
इस वीडियो को लोग खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में अपने पसंदीदा एक्टर को पहचानने के बाद उनका नाम भी शेयर कर रहे हैं.
सीरियल की बात करें तो ‘रामायण’ 1987 में प्रसारित हुआ था और एक साल तक दूरदर्शन चैनल पर आता रहा. इसे देखने के लिए लोग इंतजार करते थे. कोरोना काल के दौरान जब लॉकडाउन लगा था तब दोबारा इसे प्रसारित किया गया था. तब भी इसकी टीआरपी बहुत ऊंची गई थी.
इस सीरियल के बाद दीपिका चिखलिया ने “रुपए दस करोड़” और “घर का चिराग” जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया था. दीपिका बाद में राजनीति में शामिल हुईं और 1991 में वडोदरा से सांसद बनीं. वह आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ में भी दिखाई दी थीं, जिसमें यामी गौतम और भूमि पेडनेकर ने भी भूमिकाएं निभाई थी.
इन दिनों दीपिका social media पर काफी एक्टिव रहती हैं. यहां पर वे अपने पुराने सीरियल और फिल्मों से जुड़ी तस्वीरें आदि शेयर करती रहती हैं. वह बहुत जल्द फिल्म वीर ‘मुरारबाजी’ में दिखाई देंगी. यह एक मराठी फिल्म है. इसमें वे जीजाबाई का रोल निभाएंगी.
–
जेपी/एएस
You may also like
लालू-सुदर्शन रेड्डी की मुलाकात के बाद अमित मालवीय ने उठाया ईमानदारी पर सवाल
हरिद्वार: मनसा देवी पहाड़ी का हिस्सा ढहा, रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने से देहरादून–हरिद्वार मार्ग बाधित
ब्रिटिश रॉक बैंड 'सुपरट्रैंप' के को-फाउंडर रिक डेविस का निधन, म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक
एक्स पर नैरेटिव लोग तय करते हैं, मस्क ने पीटर नवारो को दिया जवाब
'दिल हूम हूम करे' से लेकर 'ओ गंगा तू बहती हो क्यों' तक भूपेन हजारिका के अमर गीत, जिन्होंने दिए खास संदेश