Next Story
Newszop

नोएडा : वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार

Send Push

नोएडा, 7 अप्रैल . नोएडा के थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए वाहन चोरी के एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.

इन अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की दो ईको कारें, ईको कार का एक इंजन, चार फर्जी नंबर प्लेट, बड़ी मात्रा में स्क्रैप और वाहन के अन्य पुर्जे बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दिनेश चौहान, वसीम रिजवी और आकिब के रूप में हुई है. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो खासतौर पर ईको कारों को निशाना बनाकर चोरी करते हैं. ये गाड़ियों के इंजन और चेसिस नंबर को बदलकर, फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें अच्छे दामों पर बेच देते थे या फिर स्क्रैप में तब्दील कर देते थे.

अभियुक्त वसीम रिजवी ने खुलासा किया कि वह कबाड़ी का काम भी करता है और चोरी की गाड़ियों के असली पुर्जों की जगह जर्जर गाड़ियों के ओरिजिनल दस्तावेजों और नंबरों का इस्तेमाल करता था.

अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने 16 मार्च को नोएडा सेक्टर-55 से एक ईको कार चोरी की थी, जिसे फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचने की तैयारी थी. इसके अलावा, सेक्टर-62 के ग्रीन बेल्ट क्षेत्र से भी एक अन्य चोरी की गाड़ी बरामद की गई. इसमें चोरी की अन्य गाड़ियों का स्क्रैप भरा था.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय एक बड़े वाहन चोर गिरोह से जुड़े हैं. यह गिरोह चोरी की गई गाड़ियों को मॉडिफाई कर नकली दस्तावेजों की मदद से बेचने या स्क्रैप में तब्दील करने का काम करता था.

पीकेटी/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now