कुन्नूर, 10 अप्रैल . केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के कुन्नूर में वेलिंगटन छावनी के स्मारक चौक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर देश के लिए जान कुर्बान करने वाले सैनिकों को याद किया. यह दौरा आर्मी ट्रेनिंग कॉलेज में पासिंग-आउट परेड के मौके पर हुआ, जिसमें राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान शामिल हुए. इस आयोजन में भारत और मित्र देशों के युवा सैन्य अधिकारियों ने एक साल का प्रशिक्षण पूरा किया.
वेलिंगटन में मद्रास रेजिमेंट सेंटर (एमआरसी) और आर्मी ट्रेनिंग कॉलेज जैसे बड़े सैन्य प्रशिक्षण केंद्र हैं. यह कॉलेज भारतीय सैन्य अधिकारियों के साथ-साथ 50 से ज्यादा देशों के करीब 500 प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग देता है, जिसमें चीन और पाकिस्तान शामिल नहीं हैं. पासिंग-आउट परेड में प्रशिक्षण पूरा करने वाले इन युवा अधिकारियों को सम्मानित किया गया. मंत्री के दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. कॉलेज के पाइन गेस्ट हाउस में गणमान्य लोगों का स्वागत हुआ.
राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “मैं आज यहां भारत और मित्र देशों के युवा सैन्य नेताओं के बीच हूं. आप सभी ने कोर्स पूरा किया, इसके लिए बधाई. आप देश की सुरक्षा और तरक्की के लिए तैयार हैं. मुझे आप पर गर्व है.”
उन्होंने हाल ही में म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप का जिक्र करते हुए कहा, “भारत हमेशा मुश्किल वक्त में दोस्तों के साथ खड़ा रहता है. हमने म्यांमार को राहत पहुंचाई, यह हमारा कर्तव्य है.”
उन्होंने युवा अधिकारियों से कहा, “आप भविष्य के सैन्य नेता हैं. आपको बड़ी जिम्मेदारी निभानी है. आज दुनिया तेजी से बदल रही है. डिजिटल सुरक्षा, तकनीक और नई चुनौतियां आपके सामने होंगी. इनसे निपटने के लिए आपको तैयार रहना होगा. अपने देश और लोगों के लिए बेहतर भविष्य बनाना आपका लक्ष्य है.”
राजनाथ सिंह ने वैश्विक बदलावों पर जोर देते हुए कहा, “तकनीक और नवाचार आज दुनिया को प्रभावित कर रहे हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए इनका सही इस्तेमाल जरूरी है. आपको इनके फायदे और नुकसान दोनों समझने होंगे.”
–
एसएचके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
अमेरिकी हवाई हमलों के एक महीने में यमन में 123 नागरिकों की मौत, हूती नियंत्रित स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
भारत-उज्बेकिस्तान की सेनाएं करेंगी आतंकवाद विरोधी अभियानों का संयुक्त अभ्यास
श्रेयस अय्यर को मार्च के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया
Rajasthan: खाचरियावास के आवास पर ED की कार्रवाई से कोई अचंभा नहीं, कांग्रेस नेताओं को किया जा रहा टारगेट
बंगाल हिंसा पर सीएम योगी की दो टूक, 'दंगाइयों का इलाज ही डंडा है, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले'