New Delhi, 30 अगस्त . Himachal Pradesh के कांगड़ा की पहाड़ियों में 1928 में जन्मे प्रोफेसर बिपिन चन्द्र ने भारतीय इतिहास लेखन को एक नई ऊंचाई दी. प्रोफेसर और लेखक के रूप में उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम और आधुनिक भारत की कहानी को ऐसे उकेरा कि वह हर पाठक के दिल तक पहुंची. उनकी लेखनी में मार्क्सवादी चिंतन और सामाजिक न्याय की पुकार थी, जो उन्हें भारतीय इतिहासकारों में अमर बनाती है.
उनका बचपन पंजाब की मिट्टी में बीता. लाहौर के फोरमैन क्रिश्चियन कॉलेज से स्नातक और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, कैलिफोर्निया से उच्च शिक्षा ने उनके बौद्धिक क्षितिज को विस्तार दिया.
1950 के दशक में जब अमेरिका में मैकार्थीवाद का दौर अपने चरम पर था, बिपिन चन्द्र को अपने साम्यवादी विचारों के कारण देश छोड़ना पड़ा. दिल्ली लौटकर उन्होंने इतिहास लेखन को अपना मिशन बनाया. 1950 के दशक की शुरुआत में दिल्ली लौटने पर बिपिन चंद्रा को दिल्ली के हिंदू कॉलेज में इतिहास का व्याख्याता नियुक्त किया गया. उन्होंने 1959 में दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी पीएचडी पूरी की.
उनकी कृति इंडियाज स्ट्रगल फॉर इंडिपेंडेंस आज भी यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए संदर्भ ग्रंथ है. इस पुस्तक में उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम को केवल घटनाओं का क्रम नहीं, बल्कि एक विचारधारा, एक जन-आंदोलन और सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन की कहानी के रूप में प्रस्तुत किया.
उनकी अन्य रचनाएं, जैसे हिस्ट्री ऑफ मॉडर्न इंडिया और इंडिया सिन्स इंडिपेंडेंस, भारतीय इतिहास के सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक पहलुओं को गहराई से उजागर करती हैं.
बिपिन चन्द्र का लेखन केवल तथ्यों का संकलन नहीं था. यह एक साहित्यिक यात्रा थी, जो पाठक को औपनिवेशिक भारत की गलियों, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और आर्थिक राष्ट्रवाद के उदय तक ले जाती थी. उनकी लेखनी में मार्क्सवादी चिंतन की छाप थी, जो सामाजिक न्याय और साम्यवाद के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती थी. उनकी रचनाएं संतुलित थीं, जो सांप्रदायिकता और अंधविश्वास के खिलाफ स्पष्ट रुख अपनाती थीं.
जेएनयू में उनके व्याख्यान ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरे होते थे. उनकी बुलंद आवाज और हिंदी-अंग्रेजी की मिली-जुली शैली विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध कर देती थी. Government of India ने उनके साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए 2010 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया.
30 अगस्त 2014 को लंबी बीमारी के बाद गुरुग्राम में उनका निधन हुआ, लेकिन उनकी विरासत आज भी जीवित है. बिपिन चन्द्र ने इतिहास को केवल किताबों तक सीमित नहीं रखा, उन्होंने इसे एक जीवंत कथा बनाया, जो हर भारतीय को अपनी जड़ों से जोड़ती है.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
जन्म के दिन से जानिए कैसी है आपकी पर्सनेलिटी दूसरों के राज भी जान सकते हैं आप`
Top-5 बल्लेबाज़ जिन्होंने बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल में बनाए सबसे ज्यादा रन, लिटन दास भी हैं लिस्ट का हिस्सा
Govt Jobs 2025: नॉन टीचिंग की 8400+ भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 16 सितंबर से यहां करें अप्लाई
Rashifal 31 aug 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन होगा सामान्य, घर में धार्मिक कार्यों का हो सकता हैं आयोजन, जाने राशिफल
ग्वालियर में 9 दिन बाद लौटा 'मरा हुआ' युवक! खजाना ढूंढने निकला था, तांत्रिक पकड़े गए तो खुद ही लौट आया