खंडवा, 3 अक्टूबर . Madhya Pradesh कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी Friday को खंडवा जिले के जामली गांव पहुंचे, जहां उन्होंने सड़क हादसे में जान गंवाने वाले 11 लोगों के परिजनों से मुलाकात की.
उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. जीतू पटवारी ने घटना के लिए प्रशासन और Government की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की.
पटवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “वर्षों से ग्रामीण बदहाल सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रशासन और Government ने अनदेखी की. सड़क निर्माण में लापरवाही और अव्यवस्था ही दुखद हादसे का कारण बनी.”
उन्होंने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा, “11 लोगों की जान जाने के बाद अब सड़क बन रही है, यह Government और सिस्टम की असंवेदनशीलता को दर्शाता है.”
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की कि मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं.
उन्होंने कहा, “इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. हम हर कदम पर उनका साथ देंगे.” उन्होंने Chief Minister मोहन यादव से अपील की कि मृतकों के परिजनों को तत्काल एक करोड़ रुपए की राहत राशि दी जाए.
बता दें कि खंडवा जिले के पंधाना क्षेत्र में Thursday को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए अर्दला डैम की ओर जा रही थी, जिसमें 30 से 35 ग्रामीण सवार थे. अचानक हादसा हो गया, जिसके परिणामस्वरूप 11 लोगों की मौत हो गई.
मृतकों में चंदा (8), आयुष (9), रेवसिंग (13), दिनेश (13), उर्मिला (15), शर्मिला (15), किरण (16), संगीता (16), आरती (18), गणेश (20) और पाटलीबाई (25) शामिल हैं.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
राजस्थान सरकार का दीपावली तोहफा: महंगाई भत्ते में 3% वृद्धि, अब मिलेगा 58% डीए
खुफिया विभाग में हड़कंप: अमित शाह के अंगरक्षकों के खाने में गुलाब जामुन में निकला कांच का टुकड़ा, लिए गए सैंपल
कांतारा: चैप्टर 1 का शानदार प्रदर्शन, दूसरे दिन 50 करोड़ की कमाई
नहाने के पानी में मिला` दें` एक` चुटकी हल्दी ऐसा होगा चमत्कार सदियों तक रखोगे याद
AFG vs BAN 2nd T20: अफगानिस्तान की बल्लेबाजी रही धीमी, बांग्लादेश के सामने रखा 148 रन का लक्ष्य