यरूशलम, 16 अप्रैल . इजरायली रक्षा मंत्री ने बुधवार को कहा कि गाजा की आबादी पर हमास के नियंत्रण को कमजोर करने के लिए वहां मानवीय सहायता रोकने की नीति अपनाई गई है.
इजरायल काट्ज ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के साथ गाजा के दौरे के एक दिन बाद यह बयान दिया.
कैट्ज ने कहा, “इजरायल की नीति स्पष्ट है – कोई भी मानवीय सहायता गाजा में प्रवेश नहीं करने वाली.” उन्होंने कहा, “मौजूदा हालात में कोई भी गाजा में मानवीय सहायता लाने की तैयारी नहीं कर रहा है और न ही ऐसा करने का इरादा रखता है.”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 2 मार्च को इजरायल ने गाजा में भोजन, पानी, दवा, ईंधन और अन्य आपूर्ति के प्रवेश पर रोक को फिर से लगा दी.
नेतन्याहू ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य हमास पर युद्ध विराम और बंधक-मुक्ति समझौते के पहले चरण को बढ़ाने के लिए दवाब डालना था.
काट्ज के अनुसार, सहायता रोक दी गई ताकि ‘आबादी पर हमास के नियंत्रण को कमजोर किया जा सके और हमास की भागीदारी के बिना निजी कंपनियों के जरिए भविष्य में (सहायता) वितरण के लिए आधार तैयार किया जा सके.’
ऑपरेशन के अगले चरणों की तैयारी करते हुए काट्ज ने कहा कि इजरायली सेना हमास के उग्रवादियों और बुनियादी ढांचे पर ‘लगातार’ हमला कर रही है.
मंत्री के अनुसार, सेना अपने कब्जे वाले क्षेत्रों से पीछे नहीं हटेगी और गाजा में निर्दिष्ट ‘सुरक्षा क्षेत्रों’ में अपनी उपस्थिति बनाए रखेगी. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हमास बंधक सौदे के लिए इजरायल की शर्तों को अस्वीकार करना जारी रखता है, तो “ऑपरेशन का विस्तार होगा और अगले चरणों में आगे बढ़ेगा.”
गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायली हमलों में एन्क्लेव में 51,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
GT vs DC Head To Head: दिल्ली और गुजरात की भिड़ंत में किसका पलड़ा भारी, जानें आंकड़ों की जुबानी
केएल राहुल की मां ने क्यों कर दिया था उनसे बात करना बंद? आखिर क्या था दोनों के बीच का कलह
कनाडा में भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत पर भारत ने क्या कहा?
आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार ने रचा इतिहास, आईपीएल में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
शबाना आज़मी ने जावेद अख्तर से शादी पर अपनी भावनाएँ साझा कीं