Mumbai , 8 नवंबर . Bollywood के वरिष्ठ Actor संजय खान की पत्नी जरीन खान का निधन 81 साल की उम्र में हो गया. Saturday को Actress सायरा बानो और ईशा कोप्पिकर ने अपने जज्बात व्यक्त किए.
Actress सायरा बानो ने जरीन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जरीन मेरी बहुत करीबी दोस्त थी. हमने साथ में कई खूबसूरत पल बिताए थे. हम अक्सर साथ में समय बिताते थे, लेकिन बाद में, जब स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ीं, तो हम कम ही मिल पाते थे, लेकिन हमारे बीच जो प्यार और दोस्ती थी, वह हमेशा बनी रही थी.”
Actress ने बताया कि जरीन एक बुद्धिमानी महिला थीं और उनका नजरिया जीवन को लेकर बहुत सहज था. उन्होंने लिखा, “जरीन हर स्थिति को सही तरीके और सहजता से पेश करना जानती थी, भले ही दिन कुछ खास अच्छे चल न रहे हों. मुझे हमेशा उनसे कुछ-न-कुछ सीखने को मिला है.”
Actress ने उनके काम की तारीफ करते हुए लिखा, “जरीन का घर बहुत सुंदर और कला से भरा हुआ था. उन्हें अच्छे डिजाइन की जानकारी थी. हमारी पसंद ज्यादातर एक जैसी होती थी, फिर चाहे वो कढ़ाई हो, डिजाइन हो या आभूषण.”
Actress ने पुराने दिनों को याद करते हुए लिखा, “मुझे याद है कि जरीन और शोभा कपूर अप्पाजी से कहती थीं, ‘हमारे लिए भी ऐसे कड़े और झुमके बनवाइए जो सायरा पहने हुए हैं.’
उन्होंने आगे लिखा, “जरीन में मुझे सबसे ज्यादा जो पसंद था, वो उनका शांत स्वभाव और सोच थी. संजय एक बहुत ही रंगीन और उत्साही व्यक्ति थे. जरीन ने उनकी जिंदगी में शांति और समझदारी का संतुलन बनाकर रखा था.”
Actress ईशा कोप्पिकर ने जरीन खान के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जरीन आंटी, आप हर महफिल की रौनक थीं. आप हर पल को खास बना देती थीं और हमें हमेशा बताती थीं कि जिंदगी को पूरी तरह जीना चाहिए, चीजों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. आपकी ऊर्जा और हमेशा खुश रहने की आदत ने बहुत लोगों की जिंदगी को छुआ है. वे आपको हमेशा याद रखेंगे.”
उन्होंने आगे लिखा, “अब आप हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आपकी हर एक मुस्कान, कहानी और खुशी के पल हमारे बीच जिंदा हैं. आप हमेशा हमारे दिल और हमारी हंसी का हिस्सा रहेंगी. जरीन आंटी, हम आपको बहुत याद करते हैं. धन्यवाद हमें यह सिखाने के लिए कि जिंदगी को उसी तरह जीना चाहिए, जैसे आप हमेशा जीती थीं.”
–
एनएस/एएस
You may also like

बच्चों को ठंड लग रही है या नहीं? डॉक्टर ने बताया 1 आसान तरीका, जो हर पैरेंट्स को जाननी चाहिए

वो कौन सी वजह हैं, जिसकी भेंट चढ़ गई पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीसरी शांता वार्ता?

बवासीर इसˈ दर्दनाक समस्या को और न सहें! जानिए राजीव दीक्षित जी के अचूक स्वदेशी उपाय﹒

टी20 विश्व कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पर मिचेल मार्श ने दिया बयान

ददरी मेला बलिया की सांस्कृतिक पहचान : डीएम




