बुलंदशहर, 27 अप्रैल . समाजवादी पार्टी के सांसद लाल जी सुमन के रविवार को बुलंदशहर दौरे के दौरान हंगामा देखने को मिला. पुलिस के साथ नोकझोंक करने पर कई सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया.
सपा सांसद रामजी लाल सुमन को बुलंदशहर ले जाने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं पर हंगामा करने का आरोप है. बुलंदशहर के थाना अरनिया में समाजवादी पार्टी के 15-20 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई. उन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस के साथ अभद्रता करने वाली धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई.
बुलंदशहर देहात के एसपी तेजवीर सिंह ने बताया, रविवार दोपहर लगभग 2.30 बजे थाना, अरनिया क्षेत्र स्थित बुलंदशहर, अलीगढ़ सीमा पर सपा सांसद राम जी लाल सुमन अपने 15-20 कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. जहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें बताया कि सर पहले भी आपको पूर्व सूचना दी जा चुकी है कि आपके जनपद बुलंदशहर थाना कोतवाली देहात जाने पर वहां पर कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती हैं. इसलिए दोबारा अवगत कराया जाता है कि वहां न जाएं और वापस लौट जाएं.”
उन्होंने आगे कहा, “इस पर वहां मौजूद उनके साथी कार्यकर्ताओं एवं जनपद के अन्य समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की की गई एवं राज्य के कार्य में बाधा पहुंचाई. इस संबंध में स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं एवं सपा सांसद के साथ आए कार्यकर्ताओं के विरुद्ध थाना अरनिया पर संगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया है. वहीं, सांसद महोदय को समझा कर वापस भेज दिया गया. उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल को जाने दिया गया. प्रकरण के संबंध में अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है.”
बता दें कि सांसद रामजीलाल सुमन बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सुनेहरा में थार गाड़ी से कुचलकर हुई दलित महिला की मौत और तीन लोगों के घायल होने की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन गभाना टोल पर पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया, जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई.
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
28 अप्रैल के दिन महाकाल पधारेंगे इन राशियों के घर, मिलेगी आपार सफलता
होम लोन महंगा लग रहा है? बैलेंस ट्रांसफर से घटाएं ब्याज दर और कम करें EMI का बोझ
Indian Railways: ये है 95 डिब्बों वाली भारत की सबसे लंबी ट्रेन… उसे खींचने के लिए 6 इंजन का लेना पड़ता है सहारा ⤙
पत्नी से तलाक लेकर मालामाल हुआ पति. एक साथ मिलेंगे 66 करोड़. हर साल बीवी देगी 61 लाख रुपए ⤙
छावनी क्षेत्र में खेतों में लगी आग से मची अफरा-तफरी, सेना और ग्रामीणों की मदद से दमकल ने पांच घंटे में बुझाई आग