Patna, 14 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीट बंटवारे के बाद Chief Minister नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों को जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने सीधे तौर पर बेबुनियाद बताते हुए कहा कि विपक्ष के लोग अफवाह फैला रहे हैं.
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि विपक्ष को पता है कि वे चुनाव मैदान में साफ हो चुके हैं. विपक्ष बैठकर अफवाह फैला रहा है और स्टोरी प्लांट करा रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष चुनावी मैदान में चलकर लड़े. उन्होंने साफ लहजे में Chief Minister नीतीश कुमार की किसी भी तरह की नाराजगी से इंकार करते हुए कहा कि वे प्रसन्न हैं और चुनाव मैदान में एनडीए के प्रचार के लिए तैयार हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की हर चीज पर नजर है और वे लोगों से खुद बातचीत कर निर्णय ले रहे हैं. भाजपा के बड़े नेताओं से भी उनकी बात हो रही है और तब कोई भी फैसला हो रहा है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि एनडीए में कौन दल किस सीट पर लड़ेगा, उसे लेकर भी चर्चा जारी है और जल्द इसकी भी जानकारी दी जाएगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लोग चुनावी मैदान में उतरेंगे. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी कुछ भी बोल रहा है.
उल्लेखनीय है कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर Chief Minister नीतीश कुमार की नाराजगी की बात सामने आई थी. इससे पहले, एनडीए ने Sunday को सीट बंटवारे की घोषणा कर दी है. इस बंटवारे के तहत Chief Minister नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी 101-101 सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि Union Minister चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को 29 सीट मिली हैं. पूर्व Chief Minister जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को छह-छह सीटें मिली हैं.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
सेफ्टी में लोहालाट निकली Hyundai Tucson — क्रैश टेस्ट में पूरे 5 स्टार, 3 साल पहले मिली थी 0-स्टार रेटिंग
13 साल के छात्र ने ChatGPT से पूछा ऐसा खतरनाक सवाल, तुरंत स्कूल पहुंच गई पुलिस किया गिरफ्तार
Liver Care Guide: कैसे करें लिवर की सुरक्षा और जमा फैट को कम? जानें विशेषज्ञों के आसान टिप्स और डाइट सुझाव
IRCTC Thailand Holiday Packages : अब सस्ते में पूरा होगा थाईलैंड घूमने का सपना, एक क्लिक में जाने टूर पैकेज की कीमत, सुविधाएं और बुकिंग प्रोसेस
साबुन से मुंह धोते ही चमक उठा चेहरे का काला रंग, यूजर्स ने किया जमकर मजाक, वीडियो वायरल