मुंबई, 6 अप्रैल . बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी बेटी दुआ के जन्म के बाद पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आए.
दीपिका और रणवीर एक एयर कंडीशनर के विज्ञापन में साथ नजर आए. विज्ञापन को शेयर करते हुए ब्रांड ने लिखा, “गुड लुक्स, गुड लुक्स और गुड लुक्स.
विज्ञापन में रणवीर कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि कैसे उनकी पार्टी में मेहमान दीपिका के खाने या कहानियों के बजाय उनके एयर कंडीशनर का आनंद ले रहे थे. जब दीपिका नाराज होती हैं तो रणवीर उन्हें यह कहकर मना लेते हैं कि उन्होंने वास्तव में उनके लिए ही एसी खरीदा था.
दीपिका और रणवीर को आखिरी बार रोहित शेट्टी की पुलिस ‘सिंघम अगेन’ में एक साथ देखा गया था. इस फिल्म में दीपिका ने शक्ति शेट्टी उर्फ लेडी सिंघम का किरदार निभाया था, जबकि रणवीर ने सिम्बा की अपनी भूमिका दोहराई थी. इस फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ भी थे.
इससे पहले इन दोनों को ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ (2013), ‘बाजीराव मस्तानी’ (2015), ‘पद्मावत’ (2018) और ’83’ (2021) में साथ देखा गया था. जहां उनकी केमिस्ट्री को फिल्म प्रेमियों ने काफी सराहा था.
इतना ही नहीं, इन दोनों ने ‘फाइंडिंग फैनी’ (2014) और ‘सर्कस’ (2023) में कैमियो भी किया.
कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दीपिका और रणवीर ने आखिरकार 2018 में शादी कर ली.
8 सितंबर, 2024 को रणवीर-दीपिका की बेटी का जन्म हुआ. पिछले साल दीपावली के दौरान, उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक दुनिया को दिखाई और ये भी बताया कि बिटिया का नाम दुआ रखा है.
फिल्म अभिनेता ने बेटी ‘दुआ पादुकोण सिंह’ के लिए एक पोस्ट में लिखा, दुआ का प्रार्थना है क्योंकि ये हमारी प्रार्थना का फल है. हमारा दिल प्यार और कृतज्ञता से भरा हुआ है.”
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
एलन मस्क का ग्रोक-3 चीनी डीपसीक-आर1 की एल्गोरिद्म दक्षता से थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करता है: रिपोर्ट
1995 का वो तंदूर कांड, जब पति ने पत्नि को दिया था भून, अवैध संबंध के शक में उजाड़ दिया था पूरा घर ⁃⁃
8 अप्रैल तक राहत की कोई उम्मीद नहीं, जानिए इस बार जल्दी क्यों तप रहा है उत्तराखंड
फिल्म मेकिंग सीखना हुआ आसान! हरियाणा के हर यूनिवर्सिटी में खुलेगा ये खास कोर्स
इसराइली सेना ने बदला बयान, इमरजेंसी सेवा के 15 लोगों को ग़लती से मारने की बात मानी