Mumbai , 20 जुलाई . अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ दर्शकों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के सितारों को भी पसंद आ रही है. इस बीच अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर स्पेशल स्क्रीनिंग और दर्शकों से जुड़ा किस्सा सुनाया.
हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान अनुपम खेर, अभिनेत्री शुभांगी दत्त और सह-लेखक अंकुर चालिसा ने दर्शकों से मुलाकात की, जो उनके लिए भावनात्मक और यादगार अनुभव रहा.
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस मुलाकात के वीडियो को शेयर किया, जिसमें ‘तन्वी द ग्रेट’ की टीम दर्शकों के साथ मुलाकात और बात करती दिखी. अनुपम ने कैप्शन में लिखा, “रोना हमेशा दुख या त्रासदी का प्रतीक नहीं होता. यह स्क्रीन पर कुछ अच्छा महसूस करने का भी परिणाम हो सकता है. यही हुआ जब मैं, अभिनेत्री शुभांगी दत्त और सह-लेखक अंकुर चालिसा ‘तन्वी द ग्रेट’ की स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों से मिले. थिएटर पूरी तरह भरा था.”
उन्होंने बताया कि दर्शकों में कुछ ऑटिस्टिक बच्चे भी शामिल थे. वीडियो में एक व्यक्ति को रोते देखा गया, जिनकी बेटी को हकलाने की समस्या है. एक अन्य दर्शक, ऑटिस्टिक बच्चे अर्जुन की मां अनीशा ने फिल्म में अपने बच्चे के लिए उम्मीद देखी.
अनुपम ने कहा, “‘तन्वी द ग्रेट’ न केवल मनोरंजन करती है, बल्कि लोगों को भावनात्मक रूप से ठीक भी करती है.” उन्होंने इस स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए दर्शकों के साथ आयोजकों का भी आभार जताया.
इससे पहले, दिल्ली में फिल्म का एक स्पेशल प्रीमियर हुआ, जिसमें Chief Minister रेखा गुप्ता शामिल हुई थीं. उन्होंने फिल्म को हर बच्चे के लिए जरूरी बताते हुए खास थीम वाली फिल्म के लिए बधाई दी. सीएम ने कहा कि यह फिल्म इतनी खूबसूरत है कि इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. यह हर बच्चे के लिए प्रेरणादायक और देशभक्ति से भरी है. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक यह फिल्म पहुंचाना चाहती है.
‘तन्वी द ग्रेट’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 50 लाख तक का कलेक्शन कर चुकी है.
–
एमटी/केआर
The post अनुपम खेर ने बताया ‘तन्वी द ग्रेट’ क्यों आ रही लोगों को पसंद, सुनाया जज्बातों से जुड़ा खूबसूरत किस्सा appeared first on indias news.
You may also like
मानसून सत्र में सीजफायर पर केंद्र सरकार की चुप्पी का कारण पूछेंगे : वीरेंद्र सिंह
अयोध्या की यज्ञशाला में कुवैत से आए भक्तों की भक्ति का भावपूर्ण रंग
मानसून सत्र को अच्छे से चलाने की जिम्मेदारी सरकार की : संजय राउत
युवक को गोली मारकर मोटर साइकिल सवार बदमाश फरार
कोरबा : आयुष्मान में फर्जी क्लेम को रोकने कलेक्टर ने सीएमएचओ और बीएमओ को निगरानी के दिए निर्देश