Bengaluru, 7 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किसी भी संवैधानिक संस्था में विश्वास नहीं करते, और देश की जनता ‘नकली गांधी परिवार’ में विश्वास नहीं करती है.
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया Sunday को मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ वाली टिप्पणी पर जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा, “मैं कहना चाहूंगा कि राहुल गांधी खुद भारतीय राजनीति के सबसे बड़े हाइड्रोजन बम रहे हैं. समस्या यह है कि वे फट जाते हैं, और जब वे फटते हैं, तो कांग्रेस पार्टी फट जाती है.”
उन्होंने कहा, “हम यहां प्रगतिशील, सकारात्मक विकासवादी राजनीति की बात करने आए हैं, और राहुल गांधी एक रोने वाले बच्चे की तरह हर संवैधानिक संस्था पर सिर्फ भ्रम पैदा करते हैं और सवाल उठाते हैं.”
इस दौरान, गौरव भाटिया ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विषय पर दो टूक शब्दों में कहा कि इसे कोई नहीं रोक सकता है. उन्होंने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ सपना नहीं रहेगा, बल्कि साकार होगा. इस दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.
कर्नाटक के Bengaluru में Sunday को भाजपा ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ कार्यक्रम रखा, जिसमें गौरव भाटिया भी शामिल हुए.
उन्होंने कहा, “क्टर भीमराव अंबेडकर ने देश को संविधान दिया और अगर कोई नेता यह सुनिश्चित कर रहा है कि संविधान के सपने पूरे हों, तो वो Prime Minister मोदी हैं. देश की जनता, और कर्नाटक की जनता भी, बदलाव और विकास चाहती है, इसलिए ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को कोई नहीं रोक सकता है.”
भाजपा प्रवक्ता ने यह भी कहा, “अनुच्छेद 370, जिसमें ‘अस्थायी’ शब्द था, उसे कांग्रेस ने नहीं हटाया था. हालांकि, Prime Minister मोदी ने ऐसा किया. भाजपा एक अच्छे छात्र की तरह परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करती है और बाद में हम जनता का धन्यवाद करते हैं, जबकि कांग्रेस उस छात्र की तरह है जो पढ़ाई नहीं करता और असफल होने के बाद ईवीएम को दोष देता है.”
गौरव भाटिया ने कहा कि महिला आरक्षण, देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक संवैधानिक संशोधन, लागू हुआ और अब ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ भी गहन विचार-विमर्श और जनता के समर्थन के बाद निश्चित रूप से एक वास्तविकता बन जाएगा.
–
डीसीएच/
You may also like
थूक समझकर नजरअंदाज` किया आपने जिसे अमेरिका में उसकी डिमांड इतनी कि कीमत जानकर यकीन नहीं करेंगे
बीवी खाने में` पिरियड्स का खून मिलाकर देती है, करती है जादू-टोना, पति शिकायत लेकर थाने पहुंचा
अकेले में बैठा` था कपल, पीछे से आए दो लड़के… देखते ही बॉयफ्रेंड तो भाग गया, गर्लफ्रेंड का हो गया गैंगरेप
स्कूल से निभा` घर आते हीं सीधा दादा के रूम मे जाती थी दादा भी निभा को बहुत प्यार करते थे
आज का राशिफल 9 सितंबर 2025 : मेष, सिंह और मीन राशि के लिए आज मंगलवार को उभयचरी योग लाभकारी, जानें अपना आज का भविष्यफल विस्तार पूर्वक।