दरभंगा, 15 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव में मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर को भाजपा ने दरभंगा जिले की अलीनगर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. इसको लेकर मैथिली ने Wednesday को भाजपा नेतृत्व का आभार जताया.
एनडीए की ओर से अलीनगर से टिकट मिलने के बाद पहली बार दरभंगा पहुंचने पर मिथिला की लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने Prime Minister और बिहार के सीएम के साथ केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया.
मैथिली ने कहा कि भाजपा ने मुझे जनसेवा का अवसर दिया है, यह मेरे लिए काफी सौभाग्य की बात है. मैंने 25 वर्ष गायन को दिए हैं. अब जनसेवा को दूंगी.
इससे पहले मैथिली ठाकुर ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मुझ पर विश्वास व्यक्त करने हेतु भाजपा एवं एनडीए के समस्त केंद्रीय तथा प्रदेश नेतृत्व का हृदय से आभार प्रकट करती हूं. अलीनगर की जनता की सेवा तथा भाजपा-एनडीए की लोकहितकारी नीतियों को गांव-गांव, जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूर्ण समर्पण व प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहूंगी.
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की गायिका Tuesday को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुई थीं.
फिलहाल, मैथिली ठाकुर को बिहार चुनाव में उतारकर भाजपा ने बड़ा दांव खेला है. इसके जरिए पार्टी की कोशिश मिथिलांचल क्षेत्र में मैथिली की लोकप्रियता, खासकर युवाओं और सांस्कृतिक उत्साही लोगों के बीच, का लाभ उठाकर अलीनगर सीट पर अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी.
भाजपा में शामिल होने के बाद मैथिली ठाकुर ने कहा, “मैं Prime Minister और बिहार के Chief Minister से बहुत प्रभावित हूं. मैं यहां समाज की सेवा करने और बिहार के विकास में योगदान देने आई हूं.”
–
एमएस/एबीएम
You may also like
मप्र सरकार का बड़ा फैसला, साढ़े चार लाख पेंशनर्स को महंगाई राहत में वृद्धि
पुलिस की बड़ी कार्रवाई : बोलेरो पिकअप से 21 बोरियों में अवैध गुटखा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार,
डेढ़ लाख रुपए के अवैध पटाखों के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
राज्यस्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, अंडर-14 बालक वर्ग में बोकारो ने लातेहार को हराया
हिंदू रीति रिवाज से 101 जोडों का हुआ विवाह, ईसाई धर्मावावलंबी के जोडे भी हुए एक-दूजे के