Mumbai , 17 अक्टूबर . Maharashtra से भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल शेट्टी ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा विकास और जनहित को प्राथमिकता देती है और जनता का भरोसा हमारे साथ है.
गोपाल शेट्टी ने से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा और एनडीए तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. Prime Minister Narendra Modi, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार के लिए व्यापक दौरे करेंगे, जिससे पार्टी का माहौल और मजबूत होगा.
शेट्टी ने कहा कि हमारी Government के काम से जनता प्रभावित है. हमें विश्वास है कि इस बार भी हम अच्छे मार्जिन से जीत हासिल करेंगे. लोकतंत्र का असली अर्थ यही है कि चुनाव को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ लड़ा जाए और जनता हमारे काम के आधार पर वोट देगी.
वोटर लिस्ट और एसआईआर का जिक्र करते हुए गोपाल शेट्टी ने विपक्ष को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि नाम जोड़ना या हटाना चुनाव आयोग का कार्य है और आयोग इसे पूरी निष्पक्षता के साथ करता है. यदि विपक्ष को सूची में कोई त्रुटि दिखती है तो उन्हें सवाल उठाने का अधिकार है. उन्होंने विपक्ष पर Political लाभ के लिए अनावश्यक विवाद खड़ा करने का आरोप लगाया.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला निकाल लिया है. भाजपा-जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. भाजपा और जदयू ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी है. 17 अक्टूबर को पहले चरण की सीटों के लिए नामांकन का आखिरी दिन था. भारी संख्या में एनडीए और इंडी अलायंस के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कराया है. बिहार विधानसभा चुनाव दो चरण में आयोजित कराए जा रहे हैं. 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.
वहीं इंडिया ब्लॉक गठबंधन के नेताओं का दावा है कि उनके यहां सबकुछ ठीक है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
पं.नारायण दत्त तिवारी को किया याद
वाराणसी में किशाेर आयु तक के बच्चों की आंख की चोट का हाेगा नि:शुल्क उपचार और आपरेशन
दीपोत्सव पर निषाद और मलिन बस्ती में दीपावली मनाएंगे मुख्यमंत्री योगी
Donald Trump On Pakistan-Afghanistan War : पाकिस्तान-अफगानिस्तान युद्ध को आसानी से रुकवा सकता हूं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा
बिहार में ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहे हैं: चिराग पासवान