मुंबई, 29 अप्रैल . बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपने एक्टिंग और डांस के अलावा फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. उनका फिटनेस लेवल इतना ऊंचा है कि वह अपने बॉडीवेट से तीन गुना ज्यादा वजन उठा सकते हैं. वह वर्कआउट करते हुए अक्सर अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह वर्कआउट के साथ-साथ ऊंची छलांग लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा, ‘काश 80 किलोग्राम से ज्यादा मसल्स वाले शरीर को ऐसे हिलाना आसान होता.’
टाइगर ने वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक ट्रैक में अपनी पहली फिल्म ‘हीरोपंती’ के गाने ‘रात भर’ का इस्तेमाल किया है.
टाइगर श्रॉफ ने साल 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ से करियर की शुरुआत की थी. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन नजर आई थीं, दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया. इसके बाद वह ‘बागी’ में नजर आए, जिसमें उन्होंने अपने स्टंट और फाइट सीक्वेंस से लोगों को अपना दीवाना बना दिया. उन्होंने ‘ए फ्लाइंग जट्ट’, ‘मुन्ना माइकल’, ‘हीरोपंती 2’, ‘वॉर’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘गणपत’, ‘बागी-2’, ‘बागी 3’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में स्टारडम हासिल किया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘बागी 4’ में दिखाई देंगे. यह ‘बागी’ फ्रैंचाइज की चौथी फिल्म है. हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें वह गंभीर लुक में नजर आए. इस पोस्टर को टाइगर श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, ‘जिस फ्रेंचाइजी ने मुझे एक पहचान दी और मुझे खुद को एक एक्शन हीरो के रूप में साबित करने का मौका दिया, अब वही फ्रेंचाइजी मेरी पहचान बदल रही है. इस बार वह निश्चित रूप से पहले जैसा नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप लोग उसे उसी तरह स्वीकार करेंगे और प्यार देंगे जैसे आपने आठ साल पहले दिया था.’
फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू समेत कई एक्टर्स लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है, वहीं नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म का निर्माण किया है.
यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को स्क्रीन पर आएगी.
–
पीके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
बॉलीवुड में सीक्वल का नया दौर: क्वीं 2, कहानी 3 और मुझसे शादी करोगी 2
बवाल के बाद कांग्रेस का विवादास्पद पोस्टर सोशल मीडिया से 'गायब'
भूमि मामला : ईडी ने हैदराबाद में तलाशी के दौरान 45 कारें जब्त कीं
आयुष चिकित्सा में दिल्ली बनेगा मॉडल स्टेट, वेलनेस सेंटर और इंटीग्रेटेड स्ट्रेस मैनेजमेंट प्रोग्राम की होगी शुरुआत
सीएम मोहन यादव बुधवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन में होंगे शामिल, 2140.26 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का करेंगे भूमि-पूजन और लोकार्पण