मुरैना, 21 सितंबर . Madhya Pradesh के मुरैना जिले स्थित माता वसाया Police स्टेशन क्षेत्र में Sunday को दो विरोधी गुटों के बीच गोलीबारी की हिंसक घटना हुई. बताया जा रहा है कि यह घटना 4 लाख रुपए के पुराने कर्ज को लेकर विवाद के कारण हुई.
करीब एक घंटे तक चली इस घटना से लोगों में भारी चिंता है और इस घटना का एक वीडियो social media पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्ष गोलीबारी करते दिख रहे हैं.
Police सूत्रों के अनुसार, यह झड़प नाके गांव में हुई, जहां एक ग्रुप ने दूसरे ग्रुप को 4 लाख रुपए उधार दिए थे. पैसे वापस मांगने पर कई हफ्तों तक तनाव बना रहा. सुबह करीब 7 बजे दोनों ग्रुप हथियार लेकर आए और दिनदहाड़े एक-दूसरे पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे स्थानीय लोग घबरा गए.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वहां गोलियां चल रही थीं और लोग जान बचाने के लिए भाग रहे थे. इलाके की दुकानें बंद हो गईं और कई लोग और हिंसा की आशंका से घरों में बंद हो गए.
वायरल वीडियो में दोनों गुटों के सदस्य करीब से गोलीबारी करते दिख रहे हैं, जिससे अवैध हथियारों की उपलब्धता और कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति पर गंभीर चिंता जताई गई है.
हालांकि, गोलीबारी के बावजूद किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. स्थानीय Police अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
माता वसाया Police स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम वीडियो फुटेज की जांच कर रहे हैं और लोगों के बयान दर्ज कर रहे हैं. सार्वजनिक शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
यह घटना मुरैना जिले में हिंसक झड़पों की बढ़ती लिस्ट में शामिल हो गई है.
कुछ हफ्ते पहले, जोरा के पचबिगहा इलाके में एक अलग वित्तीय विवाद में नौ लोग घायल हो गए थे.
ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ने अवैध हथियारों के खिलाफ कड़े कानून और विवाद समाधान तंत्र में सुधार की मांग की है.
Police ने लोगों से जानकारी देने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी. जिला प्रशासन भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने और लोगों का भरोसा वापस लाने के लिए हाई-रिस्क जोन में सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा कर सकता है.
–
डीकेपी/
You may also like
Rajasthan: सीएम भजनलाल ने की बड़ी घोषणा, 22 से 29 सितंबर तक चलेगा जीएसटी बचत उतस्व
शारदीय नवरात्रि : श्री जीवदानी देवी मंदिर में भक्तों की उमड़ी भारी भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Will Azam Khan Join BSP: सपा का साथ छोड़ बीएसपी में जाएंगे आजम खान?, मायावती के विधायक बोले- उनका स्वागत है…पार्टी मजबूत होगी
हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह की दूसरी शादी, जानिए कौन हैं दुल्हन अमरीन?
हरी मिर्च काटने के बाद होती` है हाथों में जलन तो अपनाएं ये 3 आसान घरेलू उपाय झट से मिलेगा आराम