Patna, 6 नवंबर . भोजपुरी एक्टर और भाजपा नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने बिहार विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ एनडीए की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जनता प्रदेश में विकास का चुनाव कर रही है.
‘निरहुआ’ ने कहा कि बिहार की जनता ने दोबारा एनडीए की Government बनाने का निश्चय कर लिया है और उन्होंने प्रदेश की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने आगे कहा कि जनता ने विकास को चुना है और अब वे दूसरे चरण के मतदान के लिए जुटेंगे.
निरहुआ ने खेसारीलाल की राम मंदिर संबंधी हालिया टिप्पणी पर तंज करते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि खेसारीलाल राम मंदिर को लेकर इतने जुनूनी क्यों हैं.
उन्होंने खेसारीलाल यादव के काम और पद के बीच फर्क बताते हुए कहा कि तुम्हारे गाने को सुनकर कोई प्रोफेसर बन जाएगा, पर लेकिन गाना तो गाते हो ना. हर संस्थान का अपना विषय और काम होता है. जहां लोग पढ़कर प्रोफेसर बनते हैं, वहां विद्यालय होते हैं. किसी विश्वविद्यालय को तोड़कर राम मंदिर का निर्माण नहीं किया गया है.
निरहुआ ने कहा कि खेसारीलाल थेथरोलॉजी वाला है, यह हर बात पर थेथरई करेगा और इसका कोई इलाज नहीं है.
उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस राज्य में ये जीत जाते हैं, वहां सब ठीक रहता है और जहां हारते हैं, वहां सब फर्जीवाड़ा हो जाता है. यह इनका पुराना राग है. इनके वोट चोरी के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

Online Fraud: AI रिसर्चर लेफ्टिनेंट कर्नल को बनाया शिकार, साइबर फ्रॉड करने वाले दो वांटेड गिरफ्तार

जिस मैच में फ्लॉप हुए ऋषभ पंत वहां ध्रुव जुरेल ने ठोका तगड़ा शतक... साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले पलट ना जाए खेल

AI ने दिखाया महाभारत युद्ध का दृश्य! श्रीकृष्ण का दिव्य अवतार देख चौंके लोग, यहाँ देखिये वायरल वीडियो

इसे कहते है जैसी करनी वैसी भरनी! लिफ्ट के पैनल पर पेशाब करने लगा बच्चा, फिर जो हुआ उसका VIDEO देख फटी रह जाएंगी आँखें

BMC Election: मुझे मेरा पैसा लौटा दो, 2 साल पहले कांग्रेस से उम्मीदवारी के लिए डिपॉजिट भरा था, इस बार भी डिमांड




