New Delhi, 2 अक्टूबर . Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर विदेश में जाकर India के लोकतंत्र पर टिप्पणी की है. उन्होंने कोलंबिया के ईआईए विश्वविद्यालय में एक संवाद कार्यक्रम में कहा कि India के लिए सबसे बड़ा खतरा ‘लोकतंत्र पर हमला’ है.
राहुल गांधी ने कहा कि India में कई धर्म, परंपराएं और भाषाएं हैं. लोकतांत्रिक प्रणाली इन सभी को स्थान देती है, लेकिन अभी India में लोकतंत्र पर हर तरफ से हमला हो रहा है.
India की वैश्विक भूमिका पर पूछे गए सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा, “India की 1.4 अरब की आबादी में अपार संभावनाएं हैं, लेकिन India का ढांचा चीन से बिल्कुल अलग है. चीन एक केंद्रीकृत और एकरूप प्रणाली वाला देश है, जबकि India में अनेक भाषाएं, संस्कृतियां, परंपराएं और धर्म हैं. India की व्यवस्था कहीं अधिक जटिल है.”
उन्होंने कहा कि India दुनिया को बहुत कुछ दे सकता है और वह बहुत आशावादी हैं. इसके साथ ही, राहुल गांधी ने कहा, “भारतीय संरचना में भी कई कमियां हैं, कुछ जोखिम हैं, जिनसे India को पार पाना होगा. सबसे बड़ा जोखिम लोकतंत्र पर हो रहा हमला है.”
कांग्रेस सांसद ने कहा कि India अपने सभी लोगों के बीच संवाद का केंद्र है. विभिन्न परंपराओं, धर्मों और विचारों को जगह की जरूरत होती है. उस जगह को बनाने का सबसे अच्छा तरीका लोकतांत्रिक व्यवस्था है. वर्तमान में India में लोकतांत्रिक व्यवस्था पर व्यापक हमला हो रहा है.
इंजीनियरिंग के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत, चीन का पड़ोसी और अमेरिका का घनिष्ठ साझेदार है. हम बिल्कुल उस जगह पर बैठे हैं, जहां ताकतें आपस में टकरा रही हैं.
अमेरिका के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि President डोनाल्ड ट्रंप का ध्रुवीकरण अभियान ज्यादातर बेरोजगारों पर केंद्रित है.
उन्होंने कहा, “India में आर्थिक विकास के बावजूद, हम रोजगार देने में असमर्थ हैं, क्योंकि हमारी अर्थव्यवस्था सेवा-आधारित है और हम उत्पादन करने में असमर्थ हैं.”
–
डीसीएच/एबीएम
You may also like
महिलाओं की शारीरिक इच्छाएं: जानें वो खास समय जब होती हैं सबसे अधिक सक्रिय
वृषभ राशि के लिए आज का राशिफल: प्यार, स्वास्थ्य और करियर में सकारात्मकता
मप्र के खंडवा में दुर्गा विसर्जन के दौरान तालाब में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 11 लोगों की मौत
RSS की शताब्दी: बीजेपी की सफलता में सरस्वती शिशु मंदिर की भूमिका
राजस्थान-हरियाणा वालों की हुई बल्ले-बल्ले! अब घंटों का सफर होगा मिनटों में, पटरी पर दौड़ेगी नई वंदे भारत