Mumbai , 4 नवंबर . Mumbai के साकीनाका थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है, जो मामूली विवाद से शुरू होकर हत्या तक पहुंच गया. खाना नहीं लाने पर चार टैक्सी ड्राइवर ने अपने ही साथी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. Police ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य तीन आरोपी फरार हैं.
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले पांच ड्राइवर Mumbai में रहकर टैक्सी चलाने का काम करते थे. सभी साकीनाका क्षेत्र में एक ही कमरे में किराए पर रहते थे और आपस में रिश्तेदार भी थे. रोजाना बारी-बारी से इनमें से कोई एक सभी के लिए खाना लाने का काम करता था.
घटना वाले दिन जावेद खान (42) की बारी थी कि वह सबके लिए खाना लाए, लेकिन किसी वजह से वह खाना नहीं ला सका. इसी बात को लेकर उसके साथियों शबाज खान और उसके पिता व दोनों चाचा से कहासुनी हो गई. मामूली कहासुनी धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई. गुस्से में आए आरोपियों में से एक ने कमरे में रखा डंडा उठाया और जावेद के सिर पर वार कर दिया. इसके बाद बाकी तीनों ने भी उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया.
सिर पर गंभीर चोट लगने से जावेद खान की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद चारों आरोपी अपनी-अपनी टैक्सियां लेकर फरार हो गए. आसपास के लोगों ने Police को सूचना दी, जिसके बाद साकीनाका Police ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है.
Police ने तेजी से जांच शुरू की और चार आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनकी मदद से बाकी तीनों आरोपियों की तलाश जारी है. Police का कहना है कि चारों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं और सभी प्रतापगढ़ के एक ही गांव के रहने वाले हैं.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like

हरियाणा के एक घर में 501 वोटर तो दूसरे में 108... राहुल गांधी ने उठाए सवाल, पूछा- क्या ये संभव है?

सर क्रीक को लेकर तनाव के बीच पाकिस्तान नौसेना की भारत को गीदड़भभकी, हर खतरे का सामना करने को तैयार

जेवर एयरपोर्ट को क्यों मिल रही बार-बार नई डेट? आखिरकार उद्घाटन की तारीख फाइनल, वादे से लेकर खासियत सब जानिए

जहरीली कफ सीरप... गाजियाबाद वाया लखनऊ लखीमपुर खीरी तक फैले हैं नशा कारोबारियों के तार

शराब के नशे में जहाजपुर जेलर का उत्पात, प्रहरी से की मारपीट, वीडियो वायरल




