देहरादून, 20 सितंबर . कांग्रेस ने Police महानिरीक्षक (आईजी) गढ़वाल राजीव स्वरूप को पद से हटाए जाने की मांग की है. राजीव भवन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि रुड़की हरिद्वार में 50 करोड़ कीमत की जमीन को खुर्द-बुर्द किया जा रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पार्षद मनीष बॉलर और आईजी गढ़वाल के ऑफिस में तैनात दो Police कर्मियों के संबंध कुख्यात गैंगस्टर प्रवीण वाल्मीकि से हैं.
करन महारा ने Government से पूछा है कि गैंगस्टर से संबंध रखने वाले दोनों Police कर्मियों को पिथौरागढ़ से आईजी गढ़वाल के ऑफिस में पोस्टिंग किसने दिलवाई. कांग्रेस का आरोप है कि करोड़ों रुपए की इस जमीन घोटाले में बड़े लोगों का हाथ है, जो इन दोनों Police कर्मियों की कॉल रिकॉर्डिंग से सामने आ सकता है.
कांग्रेस ने मांग की है कि दोनों Police कर्मियों के कॉल रिकॉर्डिंग की गहनता से जांच की जानी चाहिए और आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप को पद से हटाया जाए.
दरअसल यह पूरा मामला रुड़की के गांव सुनेहरा में स्थित बेशकीमती जमीन का है. साल 2014 में जमीन के मालिक श्याम बिहारी की मृत्यु के बाद से ही प्रवीण वाल्मीकि गैंग इस जमीन को कब्जाना चाह रहा है. इस पूरे प्रकरण की जांच उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा की जा रही है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत को 2016 में बहुचर्चित स्टिंग ऑपरेशन मामले में सीबीआई ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में उन्हें इसी माह सीबीआई मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है, जिसको लेकर अब कांग्रेस हमलावर है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि विभिन्न पार्टियों के लोग इस बात को कह रहे हैं कि सीबीआई को केंद्र Government टूल के रूप में इस्तेमाल कर रही है. जो भी नेता ताकतवर या प्रभावशाली हैं, उन नेताओं के खिलाफ सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल हो रहा है. हरीश रावत के मामले में मैं यहीं कहूंगा कि उन्हें जल्द से जल्द सीबीआई के नोटिस का जवाब देकर मामले को खत्म करना चाहिए. वह निर्दोष हैं, इसीलिए उनको सीबीआई के सामने अपनी बात रखनी चाहिए ताकि केंद्र Government की बदनीयत सामने आ सके.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
कुंवारों को अगर ऐसे सपने आएं तो` समझ लीजिये कि जल्द होने वाली है उनकी शादी
Claim Of Congress Falls: पीएम मोदी पर कांग्रेस का एक और हमला ध्वस्त, पाकिस्तान को रूस से जेएफ-17 लड़ाकू विमान के इंजन मिलने की बात कहकर साधा था निशाना
MP में सरकार का बड़ा एक्शन, कफ सिरप से मासूमों की मौत के मामले में पहली गिरफ्तारी, छिंदवाड़ा से डॉक्टर आधी रात गिरफ्तार
खाने के बाद कितना होना चाहिए आपका` ब्लड शुगर? जानिए डायबिटीज की सही पहचान और बचाव के तरीके
प्रेमिका का मजेदार लव लेटर: सोशल मीडिया पर छाया