देहरादून, 6 अप्रैल . उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार को बड़े धूमधाम से भाजपा स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी का झंडा फहराया और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज का दिन भाजपा के लिए बेहद खास है, क्योंकि एक ओर पार्टी अपना स्थापना दिवस मना रही है, तो दूसरी ओर रामनवमी का शुभ संयोग भी बना है.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भाजपा ने अपने सफर में कई ऐतिहासिक और अभूतपूर्व निर्णय लिए हैं, जो आजादी के बाद पहली बार देखने को मिले. आज भाजपा करोड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी है और देश के विकास में अपना पूर्ण योगदान दे रही है. धामी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि भाजपा का एक साधारण कार्यकर्ता भी देश को मजबूत और समृद्ध बनाने में अपनी भूमिका निभा रहा है.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने देश और प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं. साथ ही, आपातकाल के दौरान जेल गए चार वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया. उन्होंने इन कार्यकर्ताओं के संघर्ष और समर्पण को याद करते हुए कहा कि ऐसे बलिदानों ने ही पार्टी को आज इस मुकाम तक पहुंचाया है.
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए धामी ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य केवल सत्ता हासिल करना नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम करना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को साझा करें. देहरादून में आयोजित यह कार्यक्रम भाजपा के गौरवशाली इतिहास और भविष्य के प्रति उसके संकल्प को दर्शाता है. इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
वहीं, ओडिशा के रेढ़ाखोल विधानसभा क्षेत्र के सहसपुर मार्केट यार्ड में भी भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के विजन और मिशन को रेखांकित किया.
अपने भाषण में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला, जो गरीबों और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित हैं.
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ओडिशा में अब डबल इंजन सरकार है. यह दोहरी ताकत राज्य के विकास को नई गति दे रही है. पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दशकों तक ओडिशा पर शासन करने वाले दलों ने आम लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज किया, लेकिन भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही जन-केंद्रित नीतियों को प्राथमिकता दी.
प्रधान ने अपने संबोधन में आगे कहा कि भाजपा का लक्ष्य ओडिशा को विकास के पथ पर अग्रणी बनाना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों को साझा करें और लोगों का विश्वास जीतें.
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पंचायतों के सरपंचों, समिति सदस्यों और निर्वाचित प्रतिनिधियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. ये नेता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और उनकी नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उनकी उपस्थिति में इन नेताओं का भाजपा में औपचारिक स्वागत किया.
–
एकेएस/एएस
The post first appeared on .
You may also like
पत्थर को भगवान मानते हो, हमारे समाज (इस्लाम) में आ जाओ': हिंदू बच्चियों को मस्जिद-मौलवी के पास भेजने में लगा था ब्यावर का मुस्लिम गैंग', पैसे लाने-सिगरेट पीने को भी कहते थे ⁃⁃
रेलवे का नया नियम! अब तय सीमा में ही ले जा सकेंगे सामान
टैरिफ की समयसीमा नजदीक आने पर ट्रम्प ने इजरायल, भारत, वियतनाम के साथ वार्ता शुरू की
गुवाहाटी के फैंसी बाजार में मनाया गया रामोत्सव
मध्य प्रदेश देश का सबसे तेज गति से औद्योगिक विकास करने वाला राज्यः मुख्यमंत्री डॉ. यादव